प्रयागराज में उफनती गंगा में डूबे 5 युवक, 2 की मौत, दो का रेस्क्यू और एक की तलाश जारी

0

संगमनगरी में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। उफनती गंगा में स्नान करने पहुंचे पांच लड़के डूब गए। घाट पर मौजूद लोगों ने किसी प्रकार दो को तो बचा लिया लेकिन तीन गहरे पानी में समा गए। उनकी तलाश गोताखोर कर रहे हैं। यह हादसा थरवई में हुआ। एनडीआरएफ की टीम ने गंगा में डूबे दो लड़कों का शव निकाल लिया है। एक की पहचान राजन पाल पुत्र मुन्नालाल निवासी मनसेता हुई है।

इन दिनों प्रयागराज में गंगा नदी उफान पर हैं। गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इसी बीच थरवई थाना क्षेत्र के मनसैता गांव स्थित भीम कुंडा मंदिर के पास गंगा घाट पर मंगलवार की दोपहर करीब 12:30 बजे स्नान करने पांच लड़के पहुंचे थे। स्नान करते समय सभी अचानक गहराई में पहुंच गए और डूबने लगे।

उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर घाट पर मौजूद नाविक आदि जब तक कुछ समझ पाते, तीन युवक गंगा की तेज धारा में समा गए। नाविक तत्काल गंगा में कूद गए और डूब रहे दो लड़कों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि तीन लड़के गंगा में समा गए।

इसी बीच हादसे की सूचना मिलने पर थरवई पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण भी घटनास्थल पर जुट गए। जल पुलिस और गोताखोरों के साथ ही एनडीआरएफ की मदद से डूबे लड़कों की तलाश जारी है। एनडीआरएफ की टीम ने गंगा में डूबे दो लड़कों का शव निकाल लिया है।

इनमें एक की पहचान 16 वर्षीय राजन पाल पुत्र मुन्नालाल निवासी मनसेता, थरवई हुई है। मनसैता गांव निवासी 17 वर्षीय लकी पाल और एक अन्य की तलाश की जा रही है। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है और परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *