पंचकूला में नकली सोना देकर, बैंक से 4.91 लाख रुपये का लोन लेकर धोखाधडी के मामलें में महिला आरोपी गिरफ्तार, 3 दिन के पुलिस रिमांड पऱ

पंचकूला में नकली सोना देकर, बैंक से 4.91 लाख रुपये का लोन लेकर धोखाधडी के मामलें में महिला आरोपी गिरफ्तार, 3 दिन के पुलिस रिमांड पऱ
आज पंचकूला के एसीपी सुरिन्दर कुमार और रोहताश सिंह ढुल पहुँचे सेक्टर 16 चौन्की* *एसीपी का कहना एक आरोपी दीपक भोला भारत छोड़कर हुआ फरार। जल्द ही होगा गिरफ्त में* *बैंक के कर्मचारियों से हो रही पूछताछ*
पंचकूला के थाना प्रभारी सेक्टर 14 योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिंह के नेतृत्व में नकली सोना देकर 4.91 लाख रुपये का बैंक से लोन लेकर बैंक के साथ धोखाधडी के मामलें मे महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुमन वासी मौंली जाँगरा काम्पलेक्श चण्डीगढ के रुप में हुई ।
जानकारी के मुबातिक उपरोक्त महिला नें अपनें साथी के साथ मिलकर बैंक में 152.46 ग्राम सोना गिरवी रखकर गोल्ड लोन के लिए आवेदन किया था जो बैंक 4.91 लाख रुपये का लोन स्वीकृत करके पैसो खाते के माध्यम से आरोपी सुमन को दे दिए । जब बैंक द्वारा किस्त छूटनें पर बैंक नें गिरवी रखे सोनें को चेक किया तो वह नकली सोना पाया गया । जिस बारे बैंक द्वारा थाना में प्राप्त सूचना पर भा.द.स की धारा 406/420/120बी के तहत थाना सेक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए सलिप्त महिला आरोपी को कल दिनांक 20.01.2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । जो रिमांड के दौरान महिला आरोपी से पुछताछ करके इस मामलें में अन्य सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।