पंचकूला में न्यू ईयर की पार्टी करने आये युवक युवतियों के लिये मुसीबत बन गयी पंचकूला पुलिस।
पंचकूला में न्यू ईयर की पार्टी करने आये युवक युवतियों के लिये मुसीबत बन गयी पंचकूला पुलिस।
सारा पंचकूला में लगाये हुए थे नाके। कोई पैदल जाता दिखा तो कोई अपनी कार वही खड़ी करके कैब से जाना पड़ा घर।
स्टिंग ऑपरेशन से हुआ खुलासा लोगो ने नाके पार करवाने के लिए लोगो से 500 से 1000 तक। जो वीडियो में आप देख सकते है। पंचकूला में न्यू ईयर पार्टी पर पंचकूला पुलिस का कड़ा पेहरा माजूद रहा। पंचकूला में ज्यादा आउटर नाको पर धयान दिया गया। पंचकूला में 26 नाके कुल लगाए गए। जिसमें 10 नाके ड्रंक एंड ड्राइव के लिए लगाए गए। इसके इलावा 19 इमरजेंसी वीइकल्स (डायल 112) 13 पीसीआर, 25 क्यूआरटी, 24 पुलिस राइडर और दुर्गा शक्ति की करीब 3 टीमें तयार रही थी।। पंचकूला के डीसीपी सुमेर प्रताप और एसीपी सुरिन्दर कुमार पूरी रात पंचकूला के सभी क्लब बार की चेकिंग करते रहे। लोगो ने बनाया धंधा ड्रंक एंड ड्राइव के चालान से बचाने के नाम के लिये लोगो से लिए पैसे पंचकूला पुलिस ने पूरे पंचकूला को नाकेबंदी से घेरा हुआ था।
कोई भी ड्रिंक किया हुआ युवक युवतियां चालान से बची नही। और हमारे एक स्टिंग ऑपरेशन में आया कि हर नाके से कुछ दूरी पर कुछ युवक खड़े थे। जो नाके को पार करवाने के नाम पर लोगो से 500 से 1000 की डिमांड कर रहे थे। कि हम आपको पंचकूला से नाके पाड करवा देंगे हम आपसे 500 से 1000 लेंगे। और वो खुद कार चलाएगा। और इस बात का फायदा काफी ड्रंक किये हुए। युवक युवतियों ने उठाया।। शक के आधार पर काफी युवक किये राउंडअप पंचकूला पुलिस के काफिला पूरी रात पंचकूला में घूमता रहा। और जो भी शकी व्यक्ति मिला उसको राउंड अप किया गया। और पूरी वेराफ़ाई किया गया। यहां तक कि सेक्टर 9 की मार्किट में एक युवक को एसीपी सुरिन्दर कुमार ने खुद भाग कर पकड़ा।
और चेकिंग की गई। जिस से कुछ भी तलाशी में मिला नही। वेरिफाई करके छोड़ दिया गया।। कहा कहा हुए झगड़े पंचकूला में न्यू ईयर पार्टी के दौरान सभी क्लब फूल थे। और काफी क्लब में पंजाबी सिंगर परफॉम करने आये हुए थे। इसी दौरान काफी जगह झगड़े की सूचना मिली। जहा पुलिस मौके पर पहुची।। 1) सेक्टर 5 के शालीमार ग्राउंड में पंजाबी सिंगर आये हुए थे। जहाँ पर ग्राउंड के बाहर कुछ युवतियों में काफी झगड़ा हुआ। जहा से युवतियों ने एक युवक को काफी पीटा।। 2) शालीमार चौक पर युवको की आपस में हुआ झगड़ा। जहा मौके पर डायल 112 पहुँची। पुलिस को देखते युवक फरार होगये।। 3) सेक्टर 5 के ताहिती रोजाना क्लब के बाहर एक युवक ने डायल 112 पर फोन करके सूचना दी कि उसके साथ कुछ बाउंसरों ने मारपीट की है। मौके पर पुलिस पहुँची तो युवक ने बताया कि क्लब के बाउंसरों ने उसके साथ मारपीट की है। युवक को सेक्टर 5 पुलिस स्टेशन लाया गया। जहाँ से कंपलेंट ली गयी। 3) सेक्टर 5 के एस्केप क्लब की पार्किंग में करीब दर्जन भर युवको में पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ। जिसमें युवतियां भी शामिल थी।।जिसमें किसी ने पुलिस को कोई कैम्लेट नही दी।। 4) सेक्टर 9 की पर्पल फ्रॉग की पार्किंग में कुछ युवकों में डंडे चले। मौके पर एसीपी खुद पहुचे मारने वाले युवक मौके से फरार हो गए। और युवक को सेक्टर 6 हॉस्पिटल लेजाया गया।। 5) सेक्टर 20 पॉश क्लब के बाहर भी झगड़ा हुआ।