पंचकूला शहर में ऑटो के अंदर करता रहा दरिंदगी बच्ची का पिता इंसाफ मांगने के लिए भटकता रहा पंचकूला के अलग-अलग चौकी थाने

0

पंचकूला शहर में ऑटो के अंदर करता रहा दरिंदगी बच्ची का पिता इंसाफ मांगने के लिए भटकता रहा पंचकूला के अलग-अलग चौकी थाने

 

सेवा सुरक्षा सहयोग देने वाली पंचकूला पुलिस की खुली पोल

 

 

पंचकूला शहर में एक बार फिर एक दरिंदगी का मामला सामने आया जहां एक युवक ऑटो के अंदर एक 12 साल की बच्ची के साथ करता रहा दुष्कर्म और जब बच्ची को लहूलुहान हालत में जंगल में फेंक कर भाग गया। तो बच्ची अपने घर पहुंची तो अपने पिता को सारी बात आप बीती सुनाई।

 

 

और उसके बाद उसका पिता दिव्यांग इंसाफ मांगने के लिए चौन्की थानों के चक्कर काटता रहा पर किसी पुलिसकर्मी ने उसकी एक न सुनी और एक दिव्यांग पिता ठंड में एक अपनी बच्ची के साथ रात 1:00 बजे महिला थाना पहुंचा जहां पर उसकी मदद की गई।। पंचकूला के महिला थाना की एसएचओ नेहा संधू ने उसी समय रात को 2:00 बजे महिला थाना में पहुची और जांच अधिकारी निर्दोष को उसी समय बुलाकर बच्ची का मेडिकल कराया गया और रातों-रात आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया आरोपी की पहचान 23 साल के मुस्तकीम जो की सेक्टर 16 के गांव वुडनपर का निवासी है उसको गिरफ्तार किया गया।। दिव्यांग पिता ने बताया कि उसकी दो बेटियां हैं। एक ही उम्र 12 साल है। और एक की उम्र 5 साल है जो कि अपने बुआ के घर से सेक्टर 21 के गांव महेशपुर से अपने घर वापस आ रही थी। और औद्योगिक क्षेत्र फेज 1 पेट्रोल पंप के पास एक ऑटो चालक ने उनका घर छोड़ने के लिए कहा पर दोनों बहनों ने मना कर दिया और जबरदस्ती ऑटो पर बिठाकर एक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और चाकू से मारने की धमकी भी दी। और पेट्रोल पंप के पास पड़े जंगलों के पास बच्ची को फेंक कर मौके से फरार हो गया।। *सेवा सुरक्षा सहयोग करने वाली पंचकूला पुलिस की खुली पोल नहीं सुनी एक बच्ची की फर्याद* सेवा सुरक्षा सहयोग करने वाली पंचकूला पुलिस की पोल तब खुल गई जब बच्ची के पिता ने बताया कि जब मेरी बच्ची घर लहू लोहान हालत में पहुंची तब उसने सारी आप बीती सुनाई तब हम बच्ची को लेकर सबसे पहले सेक्टर 19 की चौकी में गए। सेक्टर 19 की चौकी वालों ने सेक्टर 20 के पुलिस स्टेशन भेज दिया। और सेक्टर 20 पुलिस स्टेशन में पहुंचे तो सेक्टर 20 पुलिस स्टेशन वालों ने सेक्टर 21 की चौकी में भेज दिया। सब रास्ते जब बंद हो गए तब हम महिला थाने पंचकूला गए जहां पर हमको मुंशी से मिले और मुंशी ने तुरंत वहां की एसएचओ नेहा संधू को फोन किया और मौके पर नेहा संधू महिला थाना पहुंची। और वहां पर जांच अधिकारी निर्दोष को बुलाया और वहां से टीम ने तुरंत बच्ची का मेडिकल करवाने के लिए सेक्टर 6 भेज दिया गया। और तुरंत आरोपी को पकड़ने के लिए बुधनपुर रवाना हो गए और सुबह करीब 6:00 बजे आरोपी को उसी के घर से गिरफ्तार भी कर लिया।

 

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *