चंडीगढ़ में कोहरे के कारण नौ उड़ानें प्रभावित, पंजाब में भी ट्रेनें देरी से पहुंच रही हैं
चंडीगढ़, 29 दिसंबर,
कोहरे और ठंड के कारण शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ानें प्रभावित होने लगी हैं। गुरुवार को कोहरे के कारण नौ उड़ानें प्रभावित हुईं। इनमें से एक उड़ान का मार्ग बदलना पड़ा और एक को रद्द करना पड़ा. सात उड़ानों में कुछ घंटों की देरी हुई। एयरपोर्ट के सीईओ राकेश रंजन सहाय ने बताया कि घने कोहरे के कारण फ्लाइट संख्या 6E2157 दिल्ली-चंडीगढ़ रद्द कर दी गई, जबकि पुणे से चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट संख्या 6E242 को दिल्ली डायवर्ट किया गया.
रेल मंडल फिरोजपुर में कोहरे के कारण पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें दो से तीन घंटे की देरी से चल रही हैं। जम्मू-अहमदाबाद ट्रेन ढाई घंटे देरी से फिरोजपुर पहुंची। जबकि दिल्ली से पंजाब मेल दो घंटे देरी से फिरोजपुर छावनी रेलवे स्टेशन पहुंची। फिरोजपुर-लुधियाना-जालंधर-बठिंडा के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें एक से दो घंटे की देरी से पहुंच रही हैं। बाकी सभी ट्रेनों का भी यही हाल है.