JJP के 3 विधायकों की BJP में एंट्री, हरियाणा CM की मौजूदगी में थामा भाजपा का दामन, रामनिवास सुरजाखेड़ा को नो एंट्री
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को झटका देते हुए 3 विधायक आज बीजेपी में शामिल हो गए. जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम, जोगीराम सिहाग और अनूप धानक ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया. उनके अलावा अंबाला की पूर्व मेयर शक्ति रानी शर्मा भी भाजपा में शामिल हो गई हैं. वे हरियाणा जनचेतना पार्टी के प्रमुख विनोद शर्मा की पत्नी हैं. बीजेपी जॉइन करने के बाद हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सभी का पार्टी में स्वागत किया है.
वहीं रैली में सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि पिछले दिनों रेप केस में फंसे जेजेपी विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा को बीजेपी ने फिलहाल पार्टी में शामिल नहीं किया है. जबकि पिछले दिनों उनके भी बीजेपी जॉइन करने की चर्चाएं थी. इसके अलावा जींद की रैली में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी नहीं पहुंचे. उन्होंने कल ही अपना दौरा कैंसिल कर दिया था. वहीं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी जींद की रैली से नदारद दिखे.इस बीच चर्चा है कि अंबाला की पूर्व मेयर शक्ति रानी शर्मा को बीजेपी इस बार विधानसभा चुनाव का टिकट भी दे सकती है. वहीं जेजेपी छोड़कर बीजेपी में आए विधायकों के भी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं. हालांकि अब तक कुछ भी फाइनल नहीं है.
“कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी “: इस दौरान हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी. वे लोगों को सुविधाएं देने नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार करने के लिए आते हैं. वे लोगों को गुमराह करके वोट हासिल करने की कोशिश करते हैं. जनता को गुमराह करके कांग्रेस हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में अपनी सरकार बनाने में सफल रही और उन्होंने जनता से किये वादे पूरे नहीं किये, कांग्रेस पार्टी के पास कोई नीति, नियत और नेतृत्व नहीं है. कांग्रेस को 5 अक्टूबर को जवाब मिलेगा. हरियाणा में बीजेपी फिर से सरकार बनाएगी.