कुरुक्षेत्र में पकड़े गए नकली नोट बनाने वाले 3 मास्टरमाइंड, मशीन-प्रिंटर सहित कई सामान बरामद; ऐसे देते थे झांसा

हरियाणा (Haryana News) में सीआइए टू ने नकली नोट देने के बहाने लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में यमुनानगर के गांव अमलोहा निवासी शैंकी, महमदपुर निवासी संजीव कुमार उर्फ रिंकू व गुदियानी निवासी राहुल को गिरफ्तार किया।
आरोपियों से वारदात में प्रयोग गाड़ी, नोटों के आकर में कागज की गड्डी, कांच की प्लेट, स्याही, मशीन व प्रिंटर बरामद की है। आरोपितों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। सीआइए टू प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोगों डबल पैसे करने का झांसा देकर पैसे ठगते हैं।
आरोपित अपने हाथ की दस्तकारी से भोले-भाले लोगों को नकली नोट बनाने का नाटक दिखाकर नोट प्रयोग करने के लिए के लोगों को दे देते हैं। आरोपित कार में अनाज मंडी शाहाबाद के गेट पर ठगी करने के लिए खड़े हैं, अगर उन्हें काबू किया जाए तो उनसे नकली नोट बनाने का सामान भी बरामद हो सकता है।सूचना पर टीम ने एक डिकोय भेजा व खुद अनाज मंडी शाहाबाद के गेट पर पहुंचकर निगरानी शुरू की। सूचना और डिकोय के इशारे पर पुलिस ने कार सवार तीन युवकों को काबू किया।
पुलिस की अपराध शाखा दो प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि पहले आरोपित मशीन में नकली नोट बनाने का नाटक करते हैं। किसी भी व्यक्ति को असली नोट देकर दुकान पर भेज देते हैं और नोट चलाने के लिए कहते हैं।
जब व्यक्ति नोट लेकर दुकान पर जाता और नोट देकर सामान खरीदता तो नोट चल जाता। जब व्यक्ति को यकीन हो जाता कि नकली नोट बाजार में चलता है। तब आरोपित उस व्यक्ति को लाखों के नकली नोट दे ठगी करते थे। बता दें कि पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश किया। अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now