Kisan Andolan के एक साल पूरे होने पर होगी 3 महापंचायतें, 69वें भी जारी रहा डल्लेवाल का अनशन
संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक ने किसानी मांगों को लेकर शुरू किए गए संघर्ष के 13 फरवरी को एक वर्ष पूरे होने पर राजस्थान के अलावा पंजाब में तीन महापंचायतें करने की घोषणा की है। किसान नेता काका सिंह कोटड़ा व अभिमन्यु कोहाड़ ने एलान किया कि 11 फरवरी को रत्नपुरा (राजस्थान), 12 को खनौरी, 13 को शंभू बॉर्डर पर महापंचायत होगी।
69वें दिन भी जारी रहा डल्लेवाल का अनशन
11 फरवरी की पहली महापंचायत में पंजाब की लीडरशिप राजस्थान रत्नपुरा मोर्चे पर जाएगी। किसान नेताओं ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन व समूह किसानों की एकता की बदौलत ही केंद्र सरकार बातचीत के लिए आगे आई है। दूसरी तरफ डल्लेवाल का आमरण अनशन रविवार को 69 वें दिन भी जारी रहा।
केसीसी की सीमा बढ़ाने से बढ़ेगी आत्महत्याओं की प्रवृत्ति
पटियाला के शंभू में किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने केंद्रीय बजट में कृषि क्षेत्र के लिए महज 3.38 प्रतिशत बजट आवंटित किए जाने पर निराशा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को फिर से कर्ज के जाल में धकेलने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की सीमा तीन से बढ़ाकर पांच लाख कर दी है।