आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा को दी नई जिम्मेदारी

आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा को दी नई जिम्मेदारी
AAP ने सांसद राघव चड्ढा को राज्यसभा में अपनी पार्टी का नेता किया नियुक्त
चंडीगढ, दिल्ली और पंजाब की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने सांसद राघव चड्ढा को राज्यसभा में अपनी पार्टी का नेता नियुक्त किया है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह दिल्ली शराब नीति मामले में फिलहाल जेल में हैं। खास बात है कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा में 10 सांसद हैं। राघव चड्ढा उच्च सदन के सबसे युवा सदस्यों में से एक हैं
इतना तो तय है कि युवा नेता को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का भरोसेमंद होने के कारण यह जिम्मेदारी मिली है। दरअसल दिल्ली की नई शराब नीति में कथित घोटाले के आरोप में फंसे आम आदमी पार्टी के नेताओं के जेल में होने की वजह से पार्टी ने अब राज्यसभा में पार्टी के नेता के रूप में राघव चड्ढा को नियुक्त किया है।
इससे पहले सांसद संजय सिंह राज्यसभा में पार्टी के नेता थे। हालांकि शराब घोटाले में ईडी की चार्जशीट में नाम आने के बाद से वह जेल में हैं। इसी के चलते अब राघव चड्ढा को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।अब आप सांसद राघव चड्ढा ही उच्च सदन में पार्टी के नेता होंगे और दिल्ली के मुद्दे उठाने, सदन में रणनीति तैयार करने आदि की जिम्मेदारी अब वही उठाएंगे।
हैं।