अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह अभियान के लिए मोहाली जिले के हर घर में पहुंचाने के लिए पूजित अक्षत(चावल) और निमंत्रण पत्रक श्री अयोध्या जी से आज मोहाली पहुंच गए हैं। अगले सप्ताह के अंत तक यह सामग्री जीरकपुर नगर के प्रत्येक घर में वितरण करने के लिए जीरकपुर नगर में भी पहुंच जायेगी।
हम सब को ज्ञात है की लगभग 500 वर्षो के संघर्ष , 76 युद्ध और लाखों राम भक्तों के बलिदान के बाद श्री अयोध्या जी में भगवान श्री राम जी का भव्य मंदिर बन रहा है और आने वाले 22 जनवरी 2024 को श्री अयोध्या जी स्थित मंदिर में भगवान श्री राम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा !
वर्ष 2020 में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद भगवान श्री राम जी के मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया था ! मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश से 65 करोड़ से भी अधिक भारतवासियों ने निधि समर्पण किया था ! मोहाली जिले से भी लगभग 1.5 लाख परिवारों ने मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण कर अयोध्या जी भेजा था !
विश्व हिंदू परिषद और राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या जी के नेतृत्व में राम भगत प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की सूचना जनता जनार्दन तक पहुंचाने के लिए श्री राम जी का निमंत्रण और पूजित अक्षत लेकर आगामी 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच मोहाली जिले के हर घर संपर्क अभियान चलाएंगे।
श्री अयोध्या जी से पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्रक लेकर श्री राजीव शर्मा जिला अभियान पालक, श्री विशाल शर्मा जिला जिला अभियान सह संयोजक व श्री कृष्ण कुमार जी जिला अभियान कार्यालय प्रमुख आज मोहाली 11 फेस श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचे ! मंदिर पहुंचने पर नगरवासियों, मंदिर कमेटियों , सामाजिक तथा धार्मिक संस्थाओं ने उनका भव्य स्वागत किया ! जिला पालक श्री राजीव शर्मा ने बताया है कि 22 जनवरी को पूरे मोहाली जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थित मंदिरों व धार्मिक स्थानों पर भजन कीर्तन, हनुमान चालीसा पाठ, सुंदरकांड पाठ, श्री सुखमणी साहब पाठ, शिव स्तुति आदि धार्मिक आयोजन किए जायेंगे व 22 जनवरी की शाम को ही हर घर में तथा विभिन्न स्थानों पर सामूहिक आयोजन कर दिए जला कर दीपमालाएं सजाई जाएंगी ! पूरे भारतवर्ष में राममय वातावरण बनेगा!
रामभगत घर- घर जाकर सभी परिवारों को अपने जीवन काल में अपनी सुविधा और समय अनुसार एक बार श्री अयोध्या जी जाकर भगवान श्री राम जी के दर्शन करने का निमंत्रण भी देंगे !