खन्ना में आवारा कुत्तों ने 29 लोगों को काटा
खन्ना में बुधवार शाम आवारा कुत्तों ने दशहरा ग्राउंड व शहर के अन्य इलाकों में एक ही दिन में बच्चों सहित 29 लोगों को काटकर घायल कर दिया गया। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के साथ एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाए गए। वहीं, एक बच्चे के चेहरे पर गहरी चोट आने पर उसे अस्पताल रेफर करना पड़ा।कुत्तों का हमला अमलोह रोड के दशहरा मेला ग्राउंड, गुलमोहर नगर, कृष्णा नगर, आजाद नगर और सब्ज़ी मंडी इलाके में हुआ। सबसे ज्यादा बच्चे दशहरा मेला ग्राउंड और कृष्णा नगर के बताए जा रहे हैं। जयपुर से आई मेगी ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ दशहरा मेले में थी तभी उसके बेटे लक्की पर कुत्ते ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों के परिजनों राकेश कुमार, केवल सिंह और विपन कुमार ने प्रशासन से अपील की कि लोगों को आवारा कुत्तों के आतंक से बचाने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. भसीन ने कहा कि आज कुत्तों के काटने के कई मामले आए हैं और सभी का इलाज किया गया है। वहीं, एसडीएम बलजिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि नगर काउंसिल की टीमों को कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं।
