24 लोगों की मौत, COVID-19: कोरोना मरीजों की संख्या 60 हजार के पार, 24 घंटे में मिले 9111 नए केस

0

देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 9111 नए केस दर्ज किए गए, वहीं इस दौरान 24 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी ताज़ा आकंड़ों के मुताबिक, इन नए मामलों के सामने आने के साथ ही देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 60,313 तक पहुंच गई है.

हालांकि कोरोना संक्रमण के नए मामलों को देखें तो रविवार के मुकाबले सोमवार को इसमें थोड़ी कमी आई है. रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,093 नए मामले सामने आए थे, जो सोमवार से करीब 100 ज्यादा थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 से 24 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 531141  पर पहुंच गई.

 

इन आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान गुजरात में 6, उत्तर प्रदेश में 4, दिल्ली और राजस्थान में 3-3, महाराष्ट्र में दो तथा बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और तमिलनाडु में एक-एक मरीज की मौत हुई है, जबकि केरल ने कोविड-19 से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले रोगियों की लिस्ट में एक और नाम जोड़ा है.

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 8.40 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.78 फीसदी दर्ज की गई है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.13 प्रतिशत है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.68 फीसदी है. आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कुल 4,42,35,772 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है.

 

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. रविवार को यहां 198 लोगों को कोविड टीके लगाए गए.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर