2 लाख वाले ‘IPS’ ने शुरू किया नया काम, बन चुका है हीरो, नकली वर्दी में ही करता दिखा डांस

0

बिहार में आए दिन ऐसी घटनाएं होती हैं, जो पूरे देश में चर्चा का विषय बन जाती है. हमारे देश में आईपीएस अधिकारी बनने के लिए लोगों को कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं. कई तरह के एग्जाम, इंटरव्यू पास करने पड़ते हैं. तब जाकर ये ओहदा मिलता है. लेकिन बिहार के लखीसराय में 20 सितंबर को एक शख्स को आईपीएस की वर्दी में पकड़ा गया था. मिथिलेश नाम के इस शख्स ने बताया कि उसने एक शख्स को दो लाख रुपए दिए हैं, जिसके बाद उसने मिथिलेश को आईपीएस बना दिया.

हालांकि, अभी तक की पुलिस जांच में ये कहानी फर्जी साबित हुई है. ऐसा कोई भी सबूत मिथिलेश नहीं दे पाया है जो ये साबित कर पाए कि उसने किसी को दो लाख रुपए दिए हैं. साथ ही उसकी कहानी को पुलिस मनगढंत और झूठा भी बता रही है. इस बीच अब यूट्यूब पर मिथिलेश ने अपना चैनल खोल लिया है और उसपर नकली वर्दी में ही एक गाना रिलीज कर दिया है, जो जमकर वायरल हो रहा है.

मिथिलेश जिस खबर की वजह से चर्चा में आया, उस कहानी को यूट्यूब पर भूना रहा है. इसने आईपीएस मिथिलेश के नाम से यूट्यूब चैनल खोला है. इसपर उसने एक गाना रिलीन किया है, जो अभी तक कई लोगों द्वारा देखा जा चुका है. चैनल खोलने के बाद से मिथिलेश के दस हजार से अधिक सब्सक्राइबर हो चुके हैं. चैनल में मिथिलेश लोगों से उसके गाने को हिट करवाने की अपील करता नजर आया. अभी तक पंद्रह हजार से अधिक बार गाने को देखा जा चुका है.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *