2 साल बाद चढ़े क्राइम ब्रांच के हत्थे ,5.5 लाख की ATM ठगी के आरोपी गिरफ्तार
एंटी एटीएम फ्रॉड सेल ने आरोपियों से बरामद किए 2 लाख 34 हज़ार रूपए
चंडीगढ़, 2 मई – एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को स्टेट क्राइम ब्रांच की एंटी एटीएम फ्रॉड सेल, फरीदाबाद ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 लाख 34 हज़ार रूपए बरामद किए है। आरोपी मदद करने के बहाने एटीएम बदल देते थे और बाद में एटीएम से शॉपिंग व पीओएस मशीन के द्वारा पैसे निकाल लेते थे। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 साल पुराने इस केस का खुलासा एंटी एटीएम फ्रॉड सेल, फरीदाबाद टीम ने किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
फरीदाबाद निवासी महिला से की थी ठगी, बैंक कॉपी में एंट्री करवाई तो हुआ ठगी का खुलासा
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया फरीदबाद निवासी महिला दिसंबर 2020 में रूपए निकलवाने के लिए सेक्टर 23 फरीदाबाद के एटीएम में गयी थी जहाँ पैसे निकालने के दौरान एटीएम कार्ड फंस गया था। इसी दौरान तीन लड़के मदद करने के बहाने आये और बातचीत के दौरान एटीएम कार्ड बदल दिया। पीड़िता को इस दौरान कुछ पता नहीं चला। शिकायत में बताया गया कि जनवरी महीने में जब महिला बैंक में कॉपी में एंट्री करवाने गई तो पता चला की उसके खाते से तक़रीबन 5 लाख 55 हज़ार 684 रूपए धोखाधड़ी में निकाले गए है। ठगी का पता चलने पर स्थानीय पुलिस द्वारा थाना मुजेसर, फरीदाबाद में केस दर्ज किया गया। हालांकि स्थानीय पुलिस के प्रयासों के बावजूद भी किसी प्रकार की ख़ास सफलता ना मिलने के कारण केस को मार्च 2021 में अनट्रेस घोषित कर दिया गया।