किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी: PM मोदी ने भागलपुर में दी बड़ी सौगात; कहा-पूर्वोत्तर से होगा विकसित भारत का उदय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (24 फरवरी) को बिहार के भागलपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिहार के मखाना, भागलपुर के सिल्क और रेमस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण ऐलान किया। पीएम मोदी ने कहा, पूर्वोत्तर से विकासित भारत का उदय होगा। हमारी सरकार बिहार को विकिसत राज्य बनाने रेल, सड़क और पुल जैसे अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के काम कर रही है। पीएम मोदी ने इससे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित अन्य नेता भी मंच पर मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले बिहार की विकास परियोजनाओं से जुड़ी वीडियो फिल्म का प्रदशन किया गया। इसमें विभिन्न बड़े शहरों को जोड़ने वाले हाइवे, पुल, रेलवे प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी गई।