पंचकूला पुलिस को मिली कामयाबी, लॉरेंस बिश्नोई गैग का गुर्गा गिरफ्तार, 3 पिस्टल, 2 जिन्दा रौंद बरामद

0

 

–पंचकूला में लोगो पर दबदबा बनाकर लोगो फिरौती मांगता था ।
— आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैग के गुर्गे संपत नेहरा का क्लासमेट था ।
–आरोपी के खिलाफ जिला अम्बाला, पंचकूला, चण्डीगढ में करीब 11 मामलें दर्ज है ।

–आरोपी से 3 पिस्टल ,2 जिन्दा रौंद बरामद ।

पंचकूला/14 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त कानून एंव व्यवस्था निकिता खट्टर के निर्देसानुसार आज एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज नें प्रैंस कान्फ्रैंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा व उसकी टीम को लॉरेंस बिश्नोई गैग के गुर्गे को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल की है गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान सतबीर सिंह उर्फ सतबीर गुज्जर पुत्र हेमराज वासी गाँव बिजनपुर डेरा बस्सी जिला एसएएस नगर मौहाली उम्र 30 साल के रुप में हुई ।

एसीपी क्राईम नें जानकारी देते हुऐ बताया कि क्राइम ब्रांच 26 की टीम नें दिनांक 11.04.2023 को त्रिलोकपुर रोड रायपुररानी से दो आरोपित साहिल पुत्र दिलशेर सिंह वासी गाँव गुराना नारनौंद हिसार 21 वर्ष तथा रविराज पुत्र स्व. चांदी राम वासी गांव कुलन जिला हाँसी उम्र 20 साल को भारी असला जिसमें अवैध 6 पिस्टल (32 बोर), 1 देसी कट्टा (32 बोर), 7 मैगजीन, 9 रौंद सहित गिरफ्तार किया था जिन आरोपियो 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई थी । जिन आरोपियो नें पुछताछ में बताया कि उन्होनें असला आरोपी सतबीर सिह उर्फ सतबीर गुर्जर को मध्यप्रदेश से असला बरामद करवाया था । जिस मामलें में सलिप्त आरोपी सतबीर गुज्जर को दिनांक 09.06.2023 को गिरफ्तार करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था रिमांड के दौरान आरोपी सतबीर सिंह नें अपनें रिहायसी गांव बिजनपुर से
3 देसी पिस्टल व 2 जिन्दा रौंद बरामद करवाई गई जिस आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

 

 

 

 

 

इसके साथ ही एसीपी क्राईम नें बताया कि आरोपी सतबीर सिंह गुर्जर प्रापर्टी डीलर का काम करता है जो कि लॉरेंस बिश्नोई गैग से सबंध रखता है जो पहले मामलों में जेल में रहनें के कारण उसकी मुलाकात लॉरेंस बिश्नोई गैग के गुर्गो के साथ हो गई थी जो वह उनके साथ मिलकर गलत काम फिरौती, डकैती इत्यादि का काम करने लगा जो कि पंचकूला क्षेत्र में दबदबा बनानें व लोगो को डरा धमकानें व फिरौती मांगता था । जिसको लोगो पर दबदबा ,डकैती तथा वारदातो को अन्जाम देनें हेतु असले की जरुरत थी जिसनें असला लेनें के लिए उसके गाँव फौजी गुरजैंट पुत्र पाला राम को असला उपलब्ध करवानें हेतु 1 लाख 60 हजार रुपये की राशि दी थी जो आरोपी साहिल व गुरजैंट नें मध्यप्रदेश से असला जिसमें 4 पिस्टल 15 गोलिया सहित लाकर सतबीर सिंह गुर्जर को दे दी थी ।

 

जिस आरोपी के खिलाफ अवैध वसूली, हत्या की कोशिश, मारपिटाई, अवैध असला, फिरौती माँगना, जेल में मोबाइल का प्रयोग करना सबंधित के करीब 11 मामलें जिला पंचकूला,अम्बाला तथा चण्डीगढ में दर्ज है । जिन मामलों मे वह जमानत पर आया हुआ था जिस आरोपी नें हाल में ही दिनांक 07.02.2023 को पीडित चैन सिंह गौतमवासी रतपुर कलोनी पिजौंर को धमकी दी थी कि वह आपके बेटे को उठा लेगा और आपके हाथ पैर काट देगा मै सतबीर सिंह गुज्जर बोल रहा हुँ जिसकी शिकायत पर धारा 387/506 के तहत अभियोग सख्या 64 दिनांक 07.02.2023 थाना पिन्जोर में दर्ज है जिस मामलें में आरोपी को प्रॉडक्शन वारंट पर लाकर कार्रवाई की जायेगी ।

 

इसके अलावा एसीपी नें बताया कि उपरोक्त आरोपी नें अपनें साथी लॉरेंस बिश्नोई, सम्पत नैहरा, दीपू बनूड, मदींप मनी, जोगिन्द्र जोगा इत्यादि के साथ मिलकर दीपक उर्फ टीनू को सरकारी अस्पताल सेक्टर 06 पंचकूला से पुलिस कस्टडी से आखो में मिर्ची पाउडर डालकर भगा कर ले गये थे जो आरोपी सतबीर सिंह गुज्जर सिह लॉरेंस बिश्नोई गैग के गुर्गे संपत नेहरा का क्लासमेट था । जिस आरोपी को आज पुलिस रिमांड खत्म होनें पर आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया है

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर