हिमाचल में बर्फबारी बारिश की वजह से 157 सड़कें बंद, 25 जगहों पर बिजली की बत्ती गुल

0

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. बर्फबारी की वजह से राज्य में 157 सड़क बंद हैं. इसके अलावा प्रदेश में तीन नेशनल हाईवे भी बंद पड़े हुए हैं. राज्य में 25 जगह पर बिजली सेवा और 12 जगह पर जल आपूर्ति बाधित है. बर्फबारी की वजह से सबसे ज्यादा शिमला प्रभावित है. यहां 72 सड़कें बंद पड़ी हैं.

शिमला के दूरदराज इलाके डोडरा क्वार में सबसे ज्यादा 14 सड़क बंद हुई हैं. हालांकि, चंडीगढ़ से शिमला शहर की तरफ आने वाली सड़क पर यातायात बाधित नहीं है. शिमला आने वाले पर्यटकों के लिए रास्ते में किसी तरह की बाधा नहीं है. शिमला में कुफरी-फागू सड़क पर फिसलन कम करने के लिए रेत डाला जा रहा है.

हिमाचल प्रदेश स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, चंबा में एक, कांगड़ा में छह, किन्नौर में चार, कुल्लू में 25, लाहौल स्पीति में 36, मंडी में 10 और ऊना जिले में तीन सड़कें बंद हैं. इसके अलावा कुल्लू में नेशनल हाईवे- 03 और नेशनल हाईवे- 305 भी बंद है. नेशनल हाईवे- 03 पर रोहतांग पास में ब्लैक आइस और नेशनल हाईवे- 305 पर जलोरी पास में बर्फबारी की वजह से रास्ता बंद है. वहीं, नेशनल हाईवे- 505 गर्मियों तक बंद रहने वाला है.

हिमाचल प्रदेश के चंबा में पांच, कुल्लू में नौ, लाहौल स्पीति में दो, मंडी में आठ और शिमला में एक जगह पर बिजली नहीं है. इसके अलावा जिला शिमला के जुब्बल और कुमारसेन में छह-छह जगह पर जलापूर्ति भी बाधित हुई है. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि विभाग की ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी आवश्यक संसाधनों का उपयोग करके जल्द से जल्द सड़कों को बहाल किया जाए.

सड़क मार्ग बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने 70 जेसीबी, 13 रोबो, 13 बुल्डोजर, 76 टिप्पर और 96 अन्य मशीनों समेत कुल 268 मशीनें विभिन्न स्थानों पर तैनात की हैं.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *