15 साल की नाबालिक से दुष्कर्म, युवक के खिलाफ मामला दर्ज

15 साल की नाबालिक से दुष्कर्म, युवक के खिलाफ मामला दर्ज
मोहाली। विशाल शर्मा |गुरुनानक कॉलोनी में एक 15 साल की नाबालिक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यह मामला फेज-11 थाने पहुंचा जहां पुलिस ने पीडि़त युवती के परिजनों के बयान पर गुरु नानक कॉलोनी के रहने वाले नीतिन शर्मा के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
पीडि़त युवती के मां ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह मेहतन मजदूरी करती है। उसकी 15 वर्षीय बेटी घर पर ही रहती है। कुछ दिनों से उसकी बेटी काफी सहमी हुई लग रही थी और ढंग से बात भी नहीं करती थी। उसने जब अपनी बेटी से इसका कारण पूछा तो उसने बताया कि नीतिन शर्मा नाम के युवक ने उसे झांसे में लेकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में उसे ब्लैकमेल करने लगा। वह उसे डरा धमका कर कई बार उसके साथ दुष्कर्म कर चुका है। पीडि़त की मां ने पुलिस को मामले की शिकायत दी और पुलिस ने बच्ची का सिविल अस्पताल फेज-6 में मेडिकल करवाया जहां दुष्कर्म की पुष्टि होने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।