नोएडा के डे-केयर में 15 महीने की बच्ची से बर्बरता… मेड ने थप्पड़ मारे, दांत से काटकर जमीन पर पटका

नोएडा के डे-केयर में 15 महीने की बच्ची से बर्बरता का मामला सामने आया है। यहां घरेलू सहायिका ने मासूम बच्ची को थप्पड़ मारे, दांत से काटा और फिर जमीन पर बुरी तरह पटक दिया। परिजनों की शिकायत पर आरोपी घरेलू सहायिका को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।\
सेक्टर-137 की एक सोसायटी रहने वाले दंपती अपनी 15 महीने की बच्ची को दस दिन पहले डे-केयर में भेज दिया था। उसकी देखरेल घरेलू सहायिका किया करती थी। दंपती ने बच्ची के पैर में चोट के निशान देखे। उन्होंने घबराकर सीसीटीवी फुटेज चेक किया, तो घरेलू सहायिका की काली करतूत सामने आ गई।
वह बच्ची के साथ बहुत ही बेरहमी के साथ व्यवहार कर रही थी। वह लगातार थप्पड़ मार रही थी। कभी उसको दांतों से काट रही थी। फिर उसने मासूम को बुरी तरह जमीन पर पटक दिया। बच्ची इस दौरान लगातार रो रही थी। दंपती ने पुलिस से घरेलू सहायिका की शिकायत कर दी।
video https://x.com/abhishe_tiwary/status/1954771307603632143
डीसीपी नोएडा जोन यमुना प्रसाद ने बताया कि बच्ची डे केयर में ढाई घंटे रहती थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घरेलू सहायिका को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले कीजांच कर रही है।