11 जुलाई को जींद में होगी इनेलो की राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी की अहम बैठक

0

11 जुलाई को जींद में होगी इनेलो की राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी की अहम बैठक

प्रदेश में मौजूदा हालातों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर प्रस्ताव किए जाएंगे पास

चंडीगढ़, 4 जुलाई: इंडियन नेशनल लोकदल की राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक 11 जुलाई, 2023 मंगलवार को दोपहर 12 बजे राजमहल रिजोर्ट गोहाना-जींद रोड, जींद में रखी गई है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो चौ. ओम प्रकाश चौटाला इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी की जनरल बॉडी के तमाम राष्ट्रीय एवं राज्य पदाधिकारी, सदस्य, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, प्रकोष्ठों के प्रदेश एवं जिला संयोजक, जोन अध्यक्ष, जिला प्रभारी, हलका प्रभारी, जनरल बॉडी के जिला, हलका व शहरी प्रधान भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि बैठक में पार्टी संगठन को और मजबूत करने की रणनीति तैयार की जाएगी एवं सुझाव लिए जाएंगे। साथ ही बेमौसमी बारिश के कारण खराब हुई किसानों की फसलों के लिए सरकार द्वारा 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजे की मांग और देश-प्रदेश में मौजूदा राजनीतिक हालात एवं जनहित से जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों पर अहम प्रस्ताव भी पास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार की गलत नीतियों के कारण आज प्रदेश में अस्थिरता का माहौल बन गया है कानून व्यवस्था का दिवालिया पिट चुका है और भ्रष्टाचार चरम पर है। पूरे देश में हरियाणा प्रदेश बेरोजगारी में नंबर एक पर है जिसके कारण योग्य युवा हताश है। वहीं, प्रदेश का युवा नशे की भयंकर चपेट में आ चुका है इन सभी मुद्दों को लेकर भी चर्चा की जाएगी और भाजपा गठबंधन सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार की जाएगी।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *