11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 का मुकाबला

भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी को मोहाली में टी-20 का मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम का आखिरी इंटरनेशनल मैच हो सकता है। पीसीए का मोहाली से तीन गुणा बड़ा नया स्टेडियम महाराजा यादविंद्रा क्रिकेट स्टेडियम न्यू चंडीगढ़ में बनकर तैयार हो चुका है। इस नए स्टेडियम का आगाज आगामी आईपीएल के मुकाबले से होगा। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मुकाबले भी इस नए स्टेडियम में खेले जाएंगे।
यह रहेंगे टिकटों के रेट
चेयर ब्लॉक – 500 रुपये
वाईपी ब्लॉक – 1000 रुपये
प्रीमियम ब्लॉक – 1250 रुपये
ईस्ट ब्लॉक – 1000 रुपये
नॉर्थ और वेस्ट ब्लॉक – 1000 रुपये
टैरेस ब्लॉक – 2500 रुपये
इंक्लोजर बॉक्स – 10000 रुपये
युवराज सिंह ब्लॉक – 2000 रुपये
हरभजन सिंह ब्लॉक – 250 रुपये
स्टूडेंट ब्लॉक – 100 रुपये
वाईपी ब्लॉक – 1000 रुपये
प्रीमियम ब्लॉक – 1250 रुपये
ईस्ट ब्लॉक – 1000 रुपये
नॉर्थ और वेस्ट ब्लॉक – 1000 रुपये
टैरेस ब्लॉक – 2500 रुपये
इंक्लोजर बॉक्स – 10000 रुपये
युवराज सिंह ब्लॉक – 2000 रुपये
हरभजन सिंह ब्लॉक – 250 रुपये
स्टूडेंट ब्लॉक – 100 रुपये
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now