1000 करोड़ रुपये के ऑनलाइन पोंजी घोटाले में गोविंदा से पूछताछ करेगी क्राइम ब्रांच?
![](https://ragazone.com/wp-content/uploads/2023/09/full9514.jpg)
भुवनेश्वर, 16 सितंबर, एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के ऑनलाइन पोंजी घोटाले में ओडिशा क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा से पूछताछ करेगी। सोलर टेक्नोलॉजी अलायंस (STA) पर हजारों करोड़ रुपये के गबन का आरोप है. गोविंदा इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हुआ करते थे और उन पर लोगों को पैसा निवेश करने के लिए प्रेरित करने का आरोप लगा है। अब EW बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को भुवनेश्वर बुला सकती है या फिर मुंबई जाकर पूछताछ कर सकती है. इस मामले में कलाकार से पूछताछ की तैयारी शुरू होने की जानकारी ईओडब्ल्यू की डीएसपी सुष्मिता साहू ने भी दी है.
जानकारी के मुताबिक इस कंपनी की शुरुआत 2021 में हुई थी. कुछ महीने पहले गोवा में एक फंक्शन हुआ था, जिसमें गोविंदा शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए उन्होंने लोगों को इस कंपनी में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया. इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने कंपनी में निवेश किया.