ट्रैफिक पुलिस को भेजिए नियम तोड़ने वालों की फोटो, इनाम में मिलेंगे पूरे 50 हजार, पढ़िए क्या है ये नई पहल
दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना लगातार ट्रैफिक पुलिस विभाग के साथ मीटिंग कर रहे हैं. गुरुवार को भी एलजी सक्सेना ने दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर रिव्यू मीटिंग की है. इसके बाद उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक सेंटिनल मोबाइल ऐप को अपग्रेड और संशोधित वर्जन के साथ फिर से लांच करने के निर्देश भी दिए हैं.
एलजी सक्सेना ने कहा है कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अपने वर्तमान ऐप को 1 सितंबर से रि-लॉन्च करें और इसको ट्रैफिक प्रहरी के रूप में लॉन्च किया जाए. इससे आम लोगों को ट्रैफिक या पार्किंग से जुड़ी हुई समस्याओं और नियमों के उल्लंघन आदि की शिकायत करने के लिए एक मंच उपलब्ध हो सकेगा.
उपराज्यपाल ने यह भी कहा है कि ट्रैफिक प्रहरी ऐप के जरिए शहर के ट्रैफिक को रेगुलेट करने में खास मदद मिलेगी. साथ ही यह ट्रैफिक प्रहरी (आम नागरिक) दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की आंख और कान के रूप में मदद कर सकेंगे. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इस ऐप पर फोटो और वीडियो आदि भेज कर आम लोग इस तरह की अवहेलनाओं को कम करने में मददगार होंगे.
उपराज्यपाल ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को यह भी निर्देश दिए हैं कि ट्रैफिक प्रहरी के लिए मासिक अवार्ड पॉलिसी भी शुरू की जाए जिससे आम लोगों की भागीदारी बढ़ाई जा सकेगी. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ट्रैफिक प्रहरियों को उनकी एक्टिविटीज और नियम उल्लंघनों के मामले संज्ञान में लाने पर अंक दिए जाएंगे. जिसके आधार पर फर्स्ट, सेकंड, थर्ड और फोर्थ कैटेगरी के लिए नगद राशि प्रदान की जाएगी. यह राशि क्रमशः 50 हजार, 25 हजार, 15 हजार और 10 हजार रुपए के रूप में ईनाम के तौर पर दी जाएगी.
ट्रैफिक प्रहरियो की सितंबर माह में की जाने वाली सभी एक्टिविटीज के आधार पर फाइनल करने के बाद अक्टूबर के फर्स्ट वीक में मंथली अवार्ड प्रदान किए जाएंगे. आम लोग एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म यूजर गूगल प्ले स्टोर से और आईओएस प्लेटफॉर्म यूजर ऐप स्टोर में जाकर इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. अपने मोबाइल नंबर के जरिए आम लोग इस योजना में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंजीकृत कर सकते हैं. इस नंबर के जरिए ही ट्रैफिक पुलिस ऐप पर सभी तरह के यातायात नियमों से जुड़े उल्लंघन संबंधी वीडियो और फोटो आदि को अपलोड किया जा सकेगा.
दिल्ली की जनता मोबाइल ऐप के जरिए फुटपाथ पर पार्किंग, टैक्सी चालकों के दुर्व्यवहार, उत्पीड़न, खराब नंबर प्लेट, ZIG-ZAG ड्राइविंग, डैंजरस ड्राइविंग, अनुचित तरीके से पार्किंग, खराब नंबर प्लेट, गलत साइड ड्राइविंग, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट के ड्राइविंग, येलो और स्टॉप लाइन का उल्लंघन, दोपहिया वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग आदि की शिकायतें की जा सकती हैं.