हो सकता है वहां नास्तिक रहते हों…अयोध्या में बीजेपी की हार पर बोले Anil Vij
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला सुरक्षाकर्मी ने हिमाचल से नवनियुक्त सांसद कंगना रंनौत को थप्पड़ जड़ दिया. इस मामले मे हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि ये तरीका ठीक नहीं है और कानून के तहत उसके खिलाफ करवाई की जा रही है.
अनिल विज ने कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री राहुल गाँधी की ओर से प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर शेयर मार्केट में कथित घोटाले के आरोप पर भी जवाब दिया है. विज ने कहा है कि “राहुल बताये कि ये किस तरह का घोटाला है, शेयर मार्किट है अप डाउन होती रहती है.”
अयोध्या मे भाजपा के उम्मीदवार हारने पर विज ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. विज ने कहा – हो सकता है वहाँ पर नास्तिक रहते हों.
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now