होशियारपुर के पिपलांवाला गांव में गैंगवार
होशियारपुर, 12 मई ।
पिपलांवाला गांव में एक जिम के पास गैंगवार की जानकारी सामने आ रही है। इस गैंगवार में गोलियां चलीं.बीजेपी नेता महिंदर कौर जोश के बेटे करमजीत सिंह बबलू जोश बताया जा रहा है.इस गैंगवार के दौरान घायल हुए साजन नाम के शख्स की हालत गंभीर है. हालत गंभीर है और कहा जा रहा है कि उसके सिर में एक गोली लगी है.होशियारपुर-जालंधर मार्ग पर पिपलानवाला गांव है. मिली जानकारी के मुताबिक इस फायरिंग में तीन से चार लोग जख्मी हुए हैं.इस गैंगवार के दौरान घायल हुए साजन नाम के शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है और बताया जा रहा है कि उसके सिर में गोली मारी गई है. पिप्पलनवाला गांव होशियारपुर-जालंधर मार्ग पर पड़ता है
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now