होली में हुडदंग मचानों वालों पर पुलिस की कार्रवाई, 368 वाहनों को काटे चालान

क्राइम रिपोर्टर, मोहाली
ट्रेफिक नियमों की उल्लघनां करने वालों के खिलाफ कारवाई करते हुए मोहाली पुलिस ने जिले भर में कुल 368 ट्रेफिक चालान किए है। इस दौरान पुलिस ने सबसे ज्यादा वायरलेशन बिना हैलमेट के वाहन चालाने वालों और दुपहियां वाहन पर ट्रिपलिंग करने वालों के किए गए है। इस दौरान विशेषतौर पर लगाए गए नाकों की कमान खुद डी.एस.पी. रैंक के अधिकारी संभाले हुए थे। पुलिस ने सभी मुख्य मार्गो पर नाकेबंदी की हुई थी।
124 वाहन किए इम्पाउंड :
पुलिस द्वारा लगाए गए नाकों के दौरान अधिकारी किसी भी प्रकार की ट्रेफिक वायरलेशन बर्दास्त करने के मूड़ में नही नजर आए। यही कारण है कि बिना दस्तावेजों के वाहन लेकर आने वाले करीब 124 वाहनों के चालान काटते हुए इन वाहनों को इम्पाउंड किया है। वाहनों के चालक पुलिस को वाहन के दस्तावेज दिखाने में असमर्थ पाए गए थे।
सबसे ज्यादा बिला हैलमेट के ट्रिपल राइडिंग के चालान :
जानकारी के अनुसार होली के दिन लोग सडक़ पर दुपहियां वाहन पर सवार होकर बिना हैलमेट के जाते पाए गए। इस दौरान पुलिस ने बिना हैलमेट के घुमने वालों को सबसे अधिक 87 चालान किए। जबकि दुसरे नंबर पर दुपहियां वाहन पर 3-3 लोग सवार होकर घुमते नजर आए। ऐसे नियमों की उल्लघनां करने वाले करीब 86 लोगों के ट्रिपल राइडिंग के चालान किए गए। इसके अलावा पुलिस ने रेड़ लाइट जंप करने के 19 और रांग साइड ड्राइविंग के 19 चालान काटे है। पुलिस ने इसके अलावा साइलेंसर के 2 और ब्लैक फिल्म के भी 2 चालान किए है। पुलिस ने जिलें भर में सभी तरह की ट्रेफिक वाइलेशन के कुल 368 चालान किए है।