होली पर हुल्लड़बाजी पर सख्त कार्रवाई 179 ट्रैफिक चालान 23 वाहन इम्पाउंड
पंचकूला/ :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला मे होली के उपलक्ष पर शरारती तत्वो व हुंडदगबाजी करनें वाले उल्लंघनकारियो के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु कडे सुरक्षा के प्रबंध करते हुए 27 पुलिस नाकें लगाकर करीब 250 पुलिस कर्मियो को तैनात किया गया । जिस कार्रवाई में कल दिनांक 08 मार्च को पुलिस नें सवेदनशील इलाकों राजीव कालौनी, बुढनपुर इत्यादि में पुलिस फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस की उपस्थिति को बढाया गया ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो सके । इसके अलावा पुलिस नें शरारती तत्वो पर कडी कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालें 179 वाहन चालको के चालान काटे गये इसके अलावा 23 दो पहिया वाहनों को इम्पाउँड किया गया । पुलिस नें बिना हेल्मेट 73 वाहन चालको, बिना ड्राईंविग 25 वाहन चालको, 12 ट्रीपल राईडिंग चालको तथा अन्य ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें पर कुल 179 वाहनों के चालान काटे गये ।