होली पर लड़कियों की स्कूटी पर ‘अश्लील हरकत’, सोशल मीडिया पर Viral Video होते ही कटा 33 हजार का चालान
सोशल मीडिया पर होली के साइड इफेक्ट्स निकल निकल कर बाहर आ रहे हैं. हर शख्स होली पर रंग लगाते हुए वीडियो बना रहा है और वायरल हो रहा है. ऐसे में लोग वायरल होने के लिए मर्यादा की हदों को भी लांघते नजर आ रहे हैं. हाल ही में दिल्ली मेट्रो में दो लड़कियों को आपस में अश्लील तरीके से होली खेलते हुए देखा गया था. अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो लड़कियां स्कूटी पर बैठी हुई हैं और एक लड़का स्कूटी चलाता दिख रहा है. दोनों लड़कियां पीछे बैठ कर रंग लगा दे रे गाने पर अश्लील डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो लड़कियां बीच सड़क पर स्कूटी पर सवार होकर रंग लगा दे रे गाने पर अश्लील डांस करती दिख रही हैं. इससे पहले ऐसा ही कारनामा दो लड़कियों ने दिल्ली मेट्रो में भी किया था. तब उन्हें गिरफ्तार करने तक की लोगों ने मांग कर डाली थी. इसके बाद यूपी पुलिस हरकत में आई और दोनों लड़कियों पर कार्यवाही कर 33 हजार का चालान काटा गया. तो वहीं यूपी से एक शर्मसार कर देने वाली घटना भी सामने आई थी जिसमें कुछ लोगों ने बीच सड़क पर एक मुस्लिम परिवार की मां बेटी को गलत तरह से रंग लगाया था. होली को लेकर होने वाली ये घटनाएं वाकई में शर्मसार कर देने वाली है.
Viral Video
https://x.com/s_afreen7/status/1772037077460541448?s=20
कटा 33 हजार का चालान
वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई और मामले का संज्ञान लेकर गाड़ी मालिक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 33 हजार का जुर्माना लगाया. इसके बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस के एक्स अकाउंट से जुर्माने की एक कॉपी भी शेयर की गई.
https://x.com/noidatraffic/status/1772100208148766917?s=20
वीडियो को Sadaf Afreen नाम के एक्स अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा गया….धामपुर में हुड़दंग मचाने व बदतमीजी करने वाले वीडियो में पीड़ित के हेलमेट पर पुलिस को टैग करने वालों, प्यार से होली मना रहे 3 बाइक सवारों का भी चालान कटवा दो लगे हाथ! वीडियो को अब तक 95 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं हजारो लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी देते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….अब पक्का कार्यवाही हो जाएगी और माफ़ी मांगते हुए वीडियो आ जाएगा… क्योंकि सड़क पर बना दिए. एक और यूजर ने लिखा…सेफ्टी के ख़्याल से भी इन्हें सजा दी जानी चाहिए.