होटल की 7वीं मंजिल से छलांग लगाकर महिला ने की खुदकुशी
मोहाली
मोहाली क्लब की छत से 29 साल की सरोजनी ने संदिध
हालातों में छलांग लगा दी। सरोजनी को उपचार के लिए अस्पताल पहुचाया गया जहां
जांच के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जांच और मृतका के भाई
की शिकायत के आधार पर सरोजनी के पति के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा-306 के तहत
केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस आरोपी को शुक्रवार को
जिला अदालत में पेश करेगी।
फेस-11 थाना प्रभारी मनदीप सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस को मोहाली क्लब की
छत से एक महिला के छलांग लगाने की सूचना मिली थी। छत से गिरकर लहुलूहान हुई
महिला को तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुचाया गया जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित
कर दिया। पुलिस जांच के दौरान मृतका की पहचान सरोजनी के तौर पर हुई जिसकी शादी
कई साल पहले हुई थी और उसके 3 बच्चें भी है। पुलिस ने जब इस विषय में मृतका के
माइके वालों से बात की तो उसके भाई ने पुलिस को बताया कि सरोजनी का पति उसे बेहद
परेशान करता है आए दिन दोनों के बीच झगड़ा होता रहता है। जिसके चलते ही सरोजनी
बेहद परेशान रहती थी। इस परेशानी के चलते ही उसने क्लब की छत से छलांग लगाइ है।
जांच में सामने आया कि सरोजनी और उसका पति क्लब में चल रही कंस्ट्रेशन के काम में
बतौर लेबर काम करते और यही पर रहते थे।