हे भगवान! कंधे पर एनाकोंडा लेकर घूम रहा था शख्स, फिर जो हुआ, ये खतरनाक वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
हम सभी सांपों से सबसे ज्यादा डरते हैं। लेकिन इस धरती पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सांपों से डरने की बजाय उनसे खेलना शुरू कर देते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स अपने कंधे पर एक बड़ा सा सांप लेकर घूम रहा है. शख्स डर को भूलकर उस बड़े सांप के साथ खेलता नजर आ रहा है.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शख्स सांप के घर में है. इस बीच वह एक विशाल सांप से खेल रहा है। लोगों को हैरान करने वाले शख्स ने उस विशाल सांप को अपने कंधे पर उठा लिया. सांप को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह करीब 15 फीट लंबा होगा. वीडियो में सांप अपना शरीर सीधा कर लेता है और धीरे-धीरे नीचे से शख्स के पैर पकड़ने की कोशिश करता है. शख्स को सांप के साथ खेलते देख लोग वीडियो अपने कैमरे में कैद करते नजर आ रहे हैं.
सांप के साथ खेलते एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @ therealtarzonn नाम के यूजर ने शेयर किया है. यूजर्स अपने अकाउंट पर वन्यजीवों से जुड़े ऐसे ही वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 3 लाख लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि 37 लाख लोग इसे देख चुके हैं. साथ ही इस वीडियो पर बड़ी संख्या में लोग कमेंट कर रहे हैं और शख्स के इस कारनामे को बेहद खतरनाक बता रहे हैं.
Video link
https://www.instagram.com/reel/C2QNog_P3oz/?igsh=MTAybzJvenF5b3E3dw==