हिसार के आदमपुर में 2 घंटे रहा बाजार बंद:आदमपुर नगरपालिका रद्द करवाने की मांग,15 दिनों जारी धरना

हरियाणाा के हिसार में आदमपुर नगरपालिका रद्द करवाने की मांग को लेकर नगरपालिका हटाओ संघर्ष समिति के बैनर तले स्थानीय लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। इस दौरान दुकानदारों ने समर्थन करते हुए दुकानों को बंद रखा। प्रदर्शन कर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। आदमपुर नगरपालिका रद्द करवाने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय के बाहर स्थानीय लोगों को 15 दिनों से धरना जारी है।
नगरपालिका हटाओ संघर्ष समिति के प्रधान विनोद सोनी भजना ने बताया कि मंडी आदमपुर को नगरपालिका सोमवार को धरने के समर्थन में आदमपुर के सभी दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर विरोध जताया है। इस दौरान बाजारों को 2 घंटो तक बंद रखा गया है।
इस दौरान प्रदीप बैनिवाल ने बताया कि इस दौरान कई संगठनो के पदाधिकारियो,सदस्यो व लोगो ने बाजारो में प्रर्दशन करते हुए जुलुस निकाला। इस दौरान बाजार दोपहर 12 बजे तक बंद रहे