हिमाचल सरकार ने किया 14 बीडीओ का तबादला, यहां देखिए पूरी लिस्ट
हिमाचल प्रदेश में पटवारियों और कानूनगो के आंदोलन से जुड़े विवाद के बीच राज्य सरकार ने 14 बीडीओ के तबादला आदेश जारी किए हैं. ट्रांसफर आदेशों के अनुसार वर्तमान में विकासखंड सदर मंडी में सेवाएं दे रहे श्याम सिंह को बीडीओ नगरोटा सूरियां की जिला कांगड़ा के पद पर तैनाती दी गई है. इसी तरह से वर्तमान में विकासखंड शिलाई जिला सिरमौर के बीडीओ को बदलकर बीडीओ विकासखंड सदर जिला मंडी लगाया गया है.
वहीं, बीडीओ विकासखंड रामपुर शीला ठाकुर का तबादला विकासखंड बल्ह जिला मंडी में किया गया है. वर्तमान में विकासखंड केलांग जिला लाहौल एवं स्पीति के बीडीओ भबनेश चड्डा अब बीडीओ बाली-चौकी जिला मंडी होंगे. वहीं, बीडीओ कुनिहार, जिला सोलन तन्मय कंवर को बीडीओ नारकंडा, जिला शिमला में लगाया गया है. बीडीओ बंगाणा, जिला ऊना सुभाष चंद को बीडीओ फतेहपुर, जिला कांगड़ा भेजा गया है.
बीडीओ चुराग अब बीडीओ बसंतपुर होंगे: जिला मंडी के विकासखंड चुराग के बीडीओ स्पर्श शर्मा को बदलकर बीडीओ बसंतपुर, जिला शिमला में लगाया गया है. इसी तरह से बसंतपुर के बीडीओ केहर सिंह को स्टेट हेड क्वाटर प्रशिक्षण रिजर्व में लगाया गया है. विकासखंड सदर (बिलासपुर), जिला बिलासपुर के बीडीओ सुशील कुमार को बंगाणा जिला ऊना भेजा गया है. बीडीओ फतेहपुर, जिला कांगड़ा सुरिंदर कुमार को बीडीओ पांगी, जिला चंबा में तैनाती दी गई है. बीडीओ निहरी, जिला मंडी संजीव पुरी को झंडुत्ता, जिला बिलासपुर का बीडीओ लगाया गया है.
ओम प्रकाश पीडी-सह-डीएमएम, एनआरएलएम, सोलंग को बीडीओ जिला चंबा का भी अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे. पीडी-सह-डीएमएम, एनआरएलएम, कांगड़ा अश्मिता ठाकुर अब पीडी-सह-डीएमएम, एनआरएलएम, हमीरपुर का जिम्मा देखेंगी. इसके साथ उन्हें बीडीओ हमीरपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. चैन पीडी-सह-डीएमएम, एनआरएलएम, हमीरपुर को पीडी-सह-डीएमएम, एनआरएलएम, कांगड़ा लगाया गया है. इसके साथ वे बीडीओ कांगड़ा का भी अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे.