हिमाचल में पंजाब पुलिस के हेड कांस्टेबल की मौत

चंडीगढ़, 17 जून,
हिमाचल प्रदेश के खजियार में पार्किंग के दौरान कार गहरी खाई में गिरने से गुरदासपुर में तैनात पंजाब पुलिस के जवान की मौत का मामला सामने आया है।
उसकी पहचान पंजाब पुलिस के हेड कांस्टेबल रमन कुमार पुत्र जोगिंदर पाल निवासी आईटीआई कॉलोनी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रमन कंट्रोल रूम में तैनात था.
बताया जा रहा है कि रमन कुमार अपने परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश के डलहोजी खजियार गए थे. जैसे ही खजियार कार को पास में खड़ा करने लगा, कार खाई में जा गिरी.
घटना रविवार शाम 7 बजे की बतायी जा रही है. इस हादसे में रमन की मौके पर ही मौत हो गई. रमन कुमार ने पंजाब पुलिस के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में काम किया है। इस समय वह गुरदासपुर पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात थे। पता चला है कि खजियार रोड पर ट्रैफिक जाम देखकर रमन ने परिवार को चलने के लिए कहा और खुद कार में बैठकर चलने लगे। परिवार कुछ दूर गया था तभी हादसा हो गया और उसकी मौत हो गई।