हिमाचल प्रदेश : ‘पप्पी ढाबे’ पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ली चाय की चुस्कियां, कॉलेज की यादें की ताजा
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार शाम अचानक संजौली पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मशहूर पप्पू दा ढाबा में चाय का मजा लिया. यह वही ढाबा है, जहां कॉलेज के दौरान बतौर छात्र नेता सुखविंदर सिंह चाय पीने के लिए आया करते थे. मुख्यमंत्री बनने के बाद अब उन्होंने यहां पहुंचकर अपने पुराने दिनों को याद किया. खास बात यह है कि कॉलेज के वक्त मुख्यमंत्री ने जब छात्र संघ के चुनाव लड़े, तब वे इसी ढाबे में बैठकर चुनाव जीतने की रणनीति तैयार किया करते थे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दोस्त भी इस दौरान उनके साथ नजर आए. मुख्यमंत्री ने इस दौरान हिमाचल कांग्रेस सचिव और पूर्व पार्षद सुशांत कपरेट के रेस्टोरेंट बैंबू हट में भी गए. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ तस्वीर लेने के लिए आम लोगों में खासा उत्साह भी नजर आया.
पप्पी ढाबे के मालिक हरदीप सिंह का कहना है कि सुखविंदर सिंह जब संजौली कालेज में पढ़ते थे तब अपने दोस्तों के साथ यहां अक्सर आते थे और काफी समय तक रहते थे. कालेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद भी वे यहां आते रहते थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद वे पहली बार यहां आए है और उनमें किसी तरह का बदलाव नहीं लगा. जैसे वे पहले मिलते थे आज भी वैसे ही मिले है. इस दौरान सीएम से जब पुलिस ने ट्रैफिक रोकने के लिए पूछा तो उन्होंने इंकार कर दिया. सीएम ने इस दौरान ढाबे पर मौजूद लोगों से बातचीत की.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के जहन में संजौली कॉलेज के दिनों की यादें आज भी ताजा हैं. वह संजौली के पप्पी दे ढाबे, कोलकाता टी स्टाल व आंटी के ढाबे को नहीं भूले हैं. मुख्यमंत्री ने इस दौरान उन्होंने अपने पुराने साथियों के साथ चाय, मटर और बूंदी-सेवईयां का आनंद लिया. वह सबके साथ आत्मीयता से मिले. युवाओं ने उनके साथ सेल्फी भी ली. बता दें कि संजौली में पप्पी ढाबा काफी पुराना ढाबा है. जब बॉलीवुड अभिनेत्री प्रिटी जिंटा बिड्स कॉलेज में पढ़ती थी तो वह इसी ढाबे में परांठे खाने आती थी. ढाबे में उनकी बड़ी सी एक तस्वीर लगाई गई है.