हिमाचल के ऊना में पंजाब के श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, हादसे में 25 लोग घायल हो गए.
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के पीरनिगाह में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर पलट गई. इस हादसे में 25 तीर्थयात्री घायल हो गए. सभी घायलों का ऊना के स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायलों में 4 से 11 साल के चार बच्चे भी शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु पंजाब के मानसा जिले के बोहा गांव के रहने वाले हैं. वह धार्मिक स्थल पीरनिगाह में माथा टेकने के बाद पंजाब लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। इसके बाद मौके पर हंगामा मच गया.
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रॉली में करीब 35 श्रद्धालु सवार थे. दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. एसीपी सुरिंदर शर्मा ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है.
समाचार अपडेट हो रहा है…