हिमाचलः हमीरपुर जिले में पंजाब के अमृतसर के एक शख्स को आबकारी विभाग ने 2 किलो ग्राम सोने के साथ पकड़ा.
हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में पंजाब के अमृतसर के एक शख्स को आबकारी विभाग ने 2 किलो ग्राम सोने के साथ पकड़ा. बाजार में इस सोने की कीमत 1 करोड़ 10 लाख रुपये है. विभाग ने आरोपी से जुर्माना वसूली और फिर छोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार, अमृतसर का व्यक्ति अपने बैग में सोना लेकर शहर में घूम रहा था. आबकारी विभाग को गुप्त सूचना मिली और व्यक्ति को पकड़ लिया गया. राज्य कर एवं आबकारी विभाग के उप-आयुक्त वरुण कटोच का कहना है कि गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में एक व्यक्ति सोना लेकर घूम रहा रहा है. अमृतसर के व्यक्ति के बैग में 2 किलो सोना मिला है. इसे विभाग ने जब्त कर लिया था और दस्तावेज मांगे. लेकिन उक्त व्यक्ति के पास किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं था. वरुण कटोच ने बताया कि उक्त व्यक्ति को साढ़े 6 लाख रुपये का जुर्माना डाला गया है. उक्त व्यक्ति ने मौके पर ही जुर्माना दे दिया है .
शिमला में सिगरेट की हेराफेरी
राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त युनुस खान ने बताया कि विभाग द्वारा शिमला में एक संदिग्ध तम्बाकू डीलर का भी जीएसटी कर चोरी के मामले में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि इस डीलर द्वारा सिगरेट के कुछेक ब्रांड उपयुक्त दस्तावेजों के बगैर खरीदे गए थे. आयुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा जीएसटी में टाल-मटोल अथवा कर चोरी के मामलों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. ताकि इस तरह के मामलों में कमी लाते हुए अधिकतम राजस्व संग्रह किया जा सके. उन्होंने कहा कि विभाग विशेष तौर पर सोने एवं तम्बाकू पर जीएसटी कर चोरी के मामलों पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रहा है.