हाथियों ने 2 गांव में मचाया तबाही, मकान क्षतिग्रस्त,जान बचाने के लिए भागे ग्रामीण
जिले में हाथियों का आतंक जारी है। हाथियों के एक दल ने खरसिया वन परिक्षेत्र के 2 गांव में जमकर तबाही मचाया। हाथियों ने 2 मकानों को क्षति पहुंचने के अलावा एक मकान को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। हालांकि इस क्षेत्र में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार, खरसिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत नंदगांव रामबहार में हाथियों के एक दल ने अचानक दस्तक दी। गांव के ग्रामीण अपनी जान बचाने सुरक्षित जगहों में भागने पर मजबूर हो गए। हाथियों ने गांव के कॉलेज चौहान और रातू राम सारथी के मकान को तोड़कर क्षतिग्रस्त किया है। इसमें रातू राम सारथी के मकान को हाथियों ने पूरी तरह से तोड़फोड़ कर ध्वस्त कर दिया।
खरसिया रेंजर गोकुल प्रसाद यादव ने बताया कि बीती रात नंदगांव और फरकनारा क्षेत्र में जंगली हाथियों ने दो घरों को तोड़ा है। आज सुबह मामले की जानकारी मिलते ही संबंधित गांव के लिए एक टीम भेज दी गई है। नुकसान का आकलन करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।