हरियाणा स्थानीय एवं शहरी निकाय मंत्री ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर लिया माता का आशीर्वाद
यज्ञशाला में आयोजित हवन-यज्ञ में डाली आहुति
पंचकूला– हरियाणा स्थानीय एवं शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने आज चैत्र नवरात्र के सातवें दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की और महामायी का आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत उन्होंने यज्ञशाला में आयोजित हवन-यज्ञ में आहुति डाली।
गुप्ता ने प्रदेशवासियों और जिलावासियों को नवरात्र की बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने आज महामायी के चरणों में देश प्रदेश की तरक्की और लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की है।
गुप्ता ने मंदिर परिसर में नवरात्रों के शुभ अवसर पर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड, जिला रेडक्रास सोसायटी, श्री शिव कावड़ महासंघ चैरीटेबल ट्रस्ट, महामाई मनसा देवी चैरीटेबल भंडारा कमेटी, श्री ओंकार दास मित्तल चैरीटेबल ट्रस्ट और जागृत ब्राह्मण सभा पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान जागरूकता शिविर में पहुंच कर रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनकी हौंसलाहफजाई की।
इस अवसर पर श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्यामलाल बंसल, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य बलकेश वत्स, नरेंद्र जैन, हरबंस सिंघला व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।