हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने फनविल का उद्घाटन किया
कहा की यह प्रोजेक्ट टूरिज्म को बढ़ावा देगा
पंचकूला में अब सिंगापुर का कांसेप्ट
पंचकूला, 9 मार्च। ट्राइसिटी के दो यंग इंटरप्रेन्योर अब पर्यटन को बढ़ावा देने केलिए नया कॉन्सेप्ट लेकर आएं हैं। यह कॉन्सेप्ट है फनविल। जिसमें एंजॉय ही एंजॉय है। चाहे बच्चे हों या बड़े सभी एक प्लेटफार्म के नीचे गेमिंग का आनंद ले सकेंगे। फनविल का उद्घाटन हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष और पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने बेला विस्टा माल में किया। उन्होंने यहां वर्चुअल गेम्स का भी
आनंद लिया और शूटिंग भी की।
इस मौके पर हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में फनविल से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। ये एक अनूठा कॉन्सेप्ट है। जिसके लिए सर्वकाम गुलाटी और गौरव अग्रवाल बधाई के पात्र है।
फनविल के डायरेक्टर गौरव अग्रवाल और सर्वकाम गुलाटी ने बताया कि उनका उद्देश्य बच्चों के लिए एक गेमिंग ज़ोन बनाने का था। विदेशी दौरों के दौरान कई देशों में उन्होंने यह कांसेप्ट देखा।
चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में ऐसा कोई कॉन्सेप्ट नहीं नज़र आया जिसमें बच्चों के साथ बड़े भी इंजॉय कर सकें। इसी वजह से उन्होने कांसेप्ट को थोड़ा सा बदला और किड्स के साथ बड़ों के लिए भी ज़ोन तैयार किया।
गौरव अग्रवाल और सर्वकाम गुलाटी ने बताया कि यह वास्तव में सिंगापुर काकांसेप्ट है। जिसको उन्होंने अपनी विदेशी दौरे के दौरान देखा और महसूस कियाकि यह कांसेप्ट अपने शहर में भी होना
चाहिए, जिसमें बच्चे और बड़े दोनों ही गेमका मजा ले सकें। उन्होंने बताया कि पारिवारिक जुड़ाव होना काफी आवश्यक है।माता पिता भी अपने बच्चों के साथ खेलें तो एक भावनात्मक जुड़ाव भी होता है।गौरव ने बताया कि क़रीब एक साल पहले दोनों ने इस कांसेप्ट की रूपरेखा बनाई।सबसे बड़ी समस्या थी कि इतना बड़ा ज़ोन बनाने के लिए इतनी बड़ी जगह कहांमिलेगी। इसमें सबसे अहम था कि जगह एकदम
सेंट्रल में होनी चाहिए। ऐसीस्थिति में उनकी मुलाकात लीज़ टुडे के मालिक जतिन साहनी और करन शर्मा सेहुई। दोनों ने उनको बेला विस्टा माल के एमडी पृथ्वी से मिलवाया।
बेला विस्टा कोदेखा तो यह जगह उनको अपने प्रोजेक्ट के लिए एकदम ठीक लगी।
सर्वकाम गुलाटी ने बताया कि फनविल का उद्देश्य पंचकूला के पर्यटन को बढ़ाना भीहै। पंचकूला में देश विदेश के काफ़ी सैलानी आते हैं। लेकिन उनके लिए यहाँ गेम्सखेलने के लिए कोई जगह नहीं है। इसी वजह से उन्होंने इसको सिटी के सेंटर प्लेसपर खोलने का निर्णय लिया। सर्वकाम ने बताया कि ज़्यादातर पैरेंट्स के साथ दोबच्चे होते हैं, इसके साथ ही कई पैरेंट्स भी बच्चों को खेलने में लगा देते हैं और वहखाली घूमते रहते हैं। इसी परेशानी को खत्म करने के लिए उन्होंने यहाँ दो ज़ोनबनाए। इसमें एक किड्स सेक्शन है और दूसरा सात वर्ष से ज़्यादा के बच्चों केलिए सेक्शन बनाया गया है।
सर्वकाम ने बताया कि सेवन डी थिएटर, वर्चुअल गेम्स, बंपर कार्स, शूटिंग रेंज औरइलेक्ट्रॉनिक गेम्स है। वहीं सॉफ्ट प्ले एरिया में ट्रेपुलिन और एयर गन शूटिंग जैसेशानदार गेम्स हैं।
उन्होंने बताया कि एक हंगरी मंकी रेस्टोरेंट भी किड्स के लिएबनाया गया है। जिसमें बर्थडे पार्टी भी की जा सकती हैं। गौरव अग्रवाल ने बतायाकि ट्राईसिटी में हिमाचल को जाने वाले काफ़ी सैलानी आते हैं। बर्थडे पार्टी के लिएवन स्टॉप सोल्यूशन तैयार किया है।