हरियाणा रोडवेज की बस जीरकपुर चंडीगढ़ बैरियर पर पलटी , जान बची
जीरकपुर
चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही हरियाणा रोडवेज की एक बस स्थानीय अंबाला चंडीगढ़ नेशनल स्थित जीरकपुर इलाके में बने फ्लाईओवर पर पलट गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एक्टिवा यात्री को बचाने और पोल से टकराने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई।
बस में कुल 15 यात्री सवार थे, जिनमें से 4-5 को मामूली चोटें आईं और किसी तरह हताहत होने से बच गए। घटना के बाद चंडीगढ़ की तरफ लंबा जाम लग गया। घटना की जानकारी मिलने पर जीरकपुर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और फ्लाईओवर के नीचे से सर्विस रोड की ओर ट्रैफिक डायवर्ट कर क्रेन मंगवा बस को सीधा कराया. पुलिस ने लोगों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला और दूसरी बस में बिठा दिया। गौरतलब है कि जिस स्थान पर यह बस पलटी, वहां सड़क के बीच से ग्रिल काटकर शार्ट कट बनाया गया है, जहां अक्सर लोग शार्ट कट लेते देखे जा सकते हैं. इस स्थान पर चंडीगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों की गति बहुत तेज होती है क्योंकि मोटर चालक फ्लाईओवर के माध्यम से जीरकपुर के स्थानीय यातायात से बचते हैं।
घटना के बारे में बात करते हुए एसएचओ जीरकपुर सिमरनजीत सिंह शेरगिल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जीरकपुर पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों का हालचाल जानने के दूसरी बस में भेज दिया.कोई गंभीर चोटिल नहीं था. चोट। चालक सुमीत के मुताबिक वह चंडीगढ़ से दिल्ली जा रहा था, इसी दौरान फ्लाईओवर के पास अचानक एक एक्टिवा यात्री बस के सामने आ गया, उसे बचाने के क्रम में बस डिवाइडर पर चढ़ गई और खंभे से जा टकराई.