हरियाणा में शीत लहर का प्रकोप, 23 दिसम्बर से धुंध भी छायेंगी इन जिलों में
हरियाणा में एक बार फिर घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी है। विभाग ने सूबे के 15 जिलों में 23 दिसंबर तक अलर्ट पर रखा है। पहाड़ों की हवाओं से हरियाणा में रात के साथ अब दिन में भी ठंड बढ़ गई है। रविवार की शाम से चलने वाली उत्तर पश्चिमी हवाओं से राज्य में अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सूबे में रात के न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। पहाड़ों की बर्फीली हवाओं से सूबे के कई जिलों में ठंड बढ़ेगी।
इन जिलों में धुंध का अलर्ट
हरियाणा के जिन 15 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें उत्तरी हरियाणा के अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, वहीं, दक्षिण और दक्षिण पूर्व के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, मेवात शामिल हैं। इसके अलावा पश्चिम और दक्षिण पश्चिम में सिरसा, फतेहाबाद, हिसार और जींद शामिल हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस जिले में वाहनों से सफर करने वाले लोगों को सुबह और शाम ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है।
कल से छाएंगे बादल
पहाड़ों में बन रहे हल्के पश्चिमी विक्षोभ के कारण सूबे में 21 और 22 दिसंबर से कहीं-कहीं बादल छाने के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में एक दो दिनों में फिर से मौसम बदलने की उम्मीद है। घनी धुंध और बादलवाई के कारण रात के तापमान में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पहाड़ों में पड़ रही ठंड का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है।