हरियाणा में बेरोजगारी से परेशान युवाओं ने शपथ लेते हुए जारी किया वीडियो, जाने क्या कहा
हरियाणा में बेरोजगारी से परेशान युवाओं ने पंचकूला में प्रदर्शन किया और सीएम मनोहर लाल के खिलाफ शपथ ली। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे युवा कह रहे हैं कि जैसे सीएम मनोहर लाल ने युवाओं को बेरोजगार करके घर बैठाया है, उसी प्रकार 2024 में सीएम को भी घर बैठाने का काम करेंगे। जिसके बाद राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी ट्वीट करके सरकार पर निशाना साधा।
भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद ने कहा कि पंचकूला में CET व पीजीटी के युवाओं ने शुक्रवार को नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान युवाओं ने सीएम मनोहर लाल खट्टर को घर बैठाने की शपथ ली। कहा कि चुनाव के दौरान सीएम जहां से भी चुनाव लड़ेंगे उस विधानसभा में शपथ ली जाएगी।
वायरल वीडियो में ‘युवा शपथ ले रहे हैं कि मनोहर लाल खट्टर सरकार ने पिछले 5 साल में भर्तियां न निकालकर, पेपर लीक करवाकर व भर्तियां कोर्ट में लटकवाकर नौजवान युवाओं को बेरोजगार करने का काम किया है। इसलिए हम हरियाणा के सभी बेरोजगार यह प्रण (संकल्प) लेते हैं, जैसे खट्टर साहब ने हम नौजवानों को घर बैठाने का कम किया है। उसी प्रकार 2024 में हम भी खट्टर जी को घर पर निठल्ला बैठाएंगे।
सभी संकल्प लेते हैं कि हरियाणा की जिस भी विधानसभा से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर चुनाव लड़ेंगे। हरियाणा के सभी बेरोजगार व युवा उस विधानसभा में जाकर मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ प्रचार करने तथा उनकी छुट्टी करके घर भेजने का काम करेंगे। अगर, हमारी सरकारी भर्ती नहीं तो खट्टर साहब को भी विधानसभा में भर्ती नहीं होने देंगे।’
दीपेंद्र हुड्डा ने किया ट्वीट
कांग्रेस राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने भी युवाओं की वीडियो को ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि हरियाणा के बेरोजगार युवाओं की अनोखी प्रतिज्ञा “जैसे खट्टर साहब ने हमें घर बैठाया है, वैसे ही 2024 में हम उन्हें घर बैठाएंगे।” साथ ही दीपेंद्र ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘हम भी ये प्रण लेते हैं कि कांग्रेस सरकार आने पर हरियाणा के माथे से बेरोजगारी का कलंक धोने का काम करेंगे और प्रदेश को फिर से रोजगार सृजन का हब बनाएंगे।’