हरियाणा में आज डॉक्टर हड़ताल पर, मरीज को होगी भारी परेशानी

0

हरियाणा में आज सरकारी अस्पताल, पीएचसी, सीएचसी व एसडीएच के डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान सभी जगह ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी। हालांकि आपातकालीन सेवाएं नियमित दिनों की तरह चलाने की बात कही गई है। यहां हर रोज करीब 5 हजार मरीज ओपीडी में इलाज के लिए आते हैं।

 

हड़ताल के कारण ओपीडी में आने वाले मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए लोग उपचार के लिए संभलकर निकलें।

 

डॉक्टरों की सरकार को चेतावनी

हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (एचसीएमएस) के जिला प्रधान डॉ. विश्वजीत राठी ने बताया कि रोहतक में एक जिला अस्पताल, 8 सीएचसी व एसडीएच तथा 25 पीएचसी हैं। प्रत्येक पीएचसी में प्रतिदिन करीब 50, सीएचसी या एसडीएच में करीब 250-300 मरीजों की ओपीडी रहती है।

 

वहीं जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन करीब 1500 से अधिक मरीज पहुंचते हैं। जिले में एचसीएमएस के बैनर तले बुधवार को 150 डॉक्टर हड़ताल करेंगे। साथ ही चेतावनी भी दे रहे हैं कि अभी आपातकालीन, लेबर रूम व पोस्टमार्टम बंद नहीं किए है। अगर मांग नहीं मानी तो 29 दिसंबर से अनिश्चितकाल के लिए सभी तरह के काम रोक देंगे।

 

डॉक्टरों की ये हैं प्रमुख मांगें

पीजी पॉलिसी में बॉन्ड की राशि 1 करोड़ से घटा कर 50 लाख की जाए। उसके लिए कुछ गिरवी ना रखवाया जाए। जिससे मध्यम वर्ग से आने वाले डॉक्टर पीजी करके जनता की सेवा कर पाएं।

स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की कमी को पूरा करते हुए स्पेशलिस्ट कैडर का निर्माण एसोसिएशन के सुझाव पर किया जाए।

 

डायनामिक एसीपी दिल्ली तथा बिहार सरकार की तर्ज पर बनाया जाए। डायरेक्ट एसएमओ भर्ती बंद हों, ताकि चिकित्सा अधिकारी जो लगभग 20 साल की नौकरी के बाद पहले प्रमोशन पर एसएमओ बनते हैं उनका हक न छीना जाए। जिससे डॉक्टर एचसीएमएस में आकर जनता की सेवा कर पाएं।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर