हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम पर पंजाब में की साढ़े पांच लाख की ठगी, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिया
चंडीगढ़, 2 जनवरी,
पंजाब में हरियाणा के मुख्यमंत्री का करीबी होने का दावा कर खनुड़ी निवासी एक व्यक्ति ने पिता-पुत्र के साथ मिलकर पटियाला निवासी एक व्यक्ति से 5.5 लाख रुपये की ठगी की है। इस शख्स ने जहां खुद को मुख्यमंत्री का करीबी बताया, वहीं खुद को हरियाणा का राजपत्रित अधिकारी भी बताया. चंडीगढ़ बिजली बोर्ड में सरकारी नौकरी पाने के लिए पटियाला का रहने वाला एक शख्स इस धोखाधड़ी का शिकार हो गया है. पटियाला के रामनगर निवासी गुरजंट सिंह की शिकायत के आधार पर फर्जी हरियाणवी अधिकारी राजवीर, खनौरी निवासी बलविंदर सिंह और उसके पिता जुझार सिंह के खिलाफ थाना लाहौरी गेट, पटियाला में मामला दर्ज किया गया है।
गुरजंट सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने उनके अलावा दर्जनों लोगों को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर ठगी की है। नवंबर 2019 में जब इन लोगों ने ज्वाइनिंग लेटर देने के बहाने चंडीगढ़ बुलाया तो उन्हें एक लेटर पर लोगों के नाम की लिस्ट दिखी। इस पत्र में उन्होंने पहले हस्ताक्षर किए और नीचे हरियाणा के मुख्यमंत्री की मुहर और हस्ताक्षर दिखाकर आश्वासन दिया।