हरियाणा के गेस्ट टीचर्स को सीएम मनोहर लाल का तोहफा, 4 फीसदी बढ़ा वेतन इस तारीख से होगा लागू

हरियाणा सरकार ने स्कूलों में कार्यरत अतिथि अध्यापकों के वेतन में बढ़ोतरी की है।
गेस्ट टीचर को अब 4% बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। बढ़ोतरी की दरें पहली जनवरी, 2023 से लागू होंगी।
सरकार ने नियमित कर्मचारियों की तर्ज पर अतिथि अध्यापकों के वेतन में वृद्धि की है।
पिछले दिनों ही सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 4% इजाफा किया था।
स्कूलों में 15 हजार के लगभग गेस्ट टीचर कार्यरत हैं।
दरअसल बीजेपी ने 2014 के चुनावी घोषणा-पत्र में सत्ता में आने के बाद अतिथि अध्यापकों को नियमित करने का वादा किया था।
हालांकि, बीजेपी कानूनी कारणों से अपना यह वादा तो पूरा नहीं कर पाई, लेकिन विधानसभा में कानून बनाकर इन शिक्षकों को जॉब की गारंटी दी है।
इस कानून के तहत गेस्ट शिक्षकों को हटाया नहीं जाएगा, बल्कि नियमित शिक्षकों की तरह इन्हें भी 58 साल होने के बाद सेवानिवृत्त किया जाएगा।
वहीं हरियाणा सरकार सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन ले रहे राज्य के सरकारी कर्मियों का महंगाई भत्ता (DA) 4% बढ़ाने की घोषणा कर चुकी है।