हरियाणा के कंप्यूटर शिक्षक करेंगे प्रदर्शन, मांगे पूरी ना होने के विरोध में उठाएंगे अपनी आवाज
हरियाणा के लगभग 2000 कंप्यूटर शिक्षकों में इस वक्त रोष है कि उनकी मांगें पूरी नही की जा रही , सरकार अपने वायदे पूरे नही करती इस विरोध में प्रदेश भर के कंप्यूटर शिक्षक सड़को पर उतरेंगे।
आपको बता दें कि 10 वर्षों से कंप्यूटर शिक्षक हरियाणा के सरकारी विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा देने के साथ-साथ विद्यालय का ऑनलाइन काम भी सम्भाल रहे है कंप्यूटर शिक्षकों को BLO व इलेकेशन का काम भी दिया जाता है सरकार काम पूरा लेती है लेकिन वेतन ना के बराबर देती।
गर्मी सर्दी की छुटियों का वेतन काट लिया जाता है , कंप्यूटर शिक्षकों की मांग है कि उनका गर्मी सर्दी में होने वाली छुटियों का वेतन ना काटा जाए, वेतन में वृद्धि कर अन्य कर्मचारियों की भांति सेवाओं का लाभ दिया जाए।
सरकार ऐसा नही करती तो 24 दिसम्बर को प्रदेश भर के कंप्यूटर शिक्षक जगाधरी में शिक्षामंत्री निवास का घेराव करेंगे