हरमिलाप नगर अंडर पास बनाने के लिए रेलवे विभाग ने लगाया टेंडर

0

 

 

पार्टी बाजी से ऊपर उठकर आंदोलनकारी प्रताप राणा ने महा राणी परनीत कौर का किया धन्यवाद

एक डेढ़ महीने में शुरू किया जा सकता है अंडर पास बनाने का काम

 

जीरकपुर । बलटाना के हर मिलाप फाटक पर अंडर पास बनाने के मांग पर अब मोहर लग चुकी है और रेलवे विभाग ने टेंडर भी लगा दिया है। जो 28अप्रैल को खोल दिया जाएगा। जिसकी खुशी जाहिर करते हुए प्रताप सिंह राणा व बलटाना क्षेत्र के लोगों ने डीसी चंडीगढ़ से मुलाकत की और उनका व डीआरएम रेलवे विभाग का धन्यवाद किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी बाजी से ऊपर उठकर विशेष तौर पर सांसद महारानी परनीत कौर का धन्यवाद किया। इस दौरान प्रताप सिंह राणा ने कहा कि हलांकि सभी पार्टियों का थोड़ा थोड़ा योगदान है लेकिन जो असल काम हुआ है वह महारानी परनीत कौर द्वारा रेलवे डीआरएम से बातचीत करने के बाद हुआ है। उन्होंने बताया कि बीते दिनी जब वह धरने पर बैठे थे तो शनिवार को मुकेश गांधी व एसएमएस संधु के जरिए रात दस बजे महारानी से बात हुई और अगले दिन रेलवे के अधिकारी उनसे मिलने आ गए थे और अनशन तुड़वाने के बाद एक सप्ताह में टेंडर लगाने का अस्वाशन दिया था। रेलवे विभाग द्वारा अपने वादे को पुरा करते हुए टेंडर लगा दिया गया है। इस दौरान राणा ने बताया कि 28 अप्रैल 3 बजे टेंडर खुल जाएगा और किस कंट्रेक्टर का पास इसका टेंडर है वह भी पता चल जाएगा। यदि रेलवे का कोई पुराण कॉन्ट्रेक्टर होगा तो टेंडर खुलने के एक सप्ताह में काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके इलावा उन्होंने बताया कि वह डीसी चंडीगढ़ विनय प्रताप सिंह से मिले तो उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अंदर गर्वर्नर से मुलकात कर भूमि अधिग्रहण की प्रकिया पूरी कर दी जाएगी।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *