हजारों फीट ऊपर टकराने वाले थे विमान और फिर
Plane Collided: जमीन से हजारों फीट ऊपर दो विमान शुक्रवार को टकराने से बच गए लेकिन पायलटों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. एयर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस के विमान आसमान में इतने करीब आ गए थे कि कभी भी टकरा सकते थे लेकिन वॉर्निंग सिस्टम्स ने पायलट्स को अलर्ट कर दिया, जिसके बाद हादसा टल गया. रविवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ नेपाल (CAAN) ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर डिपार्टमेंट के तीन कर्मचारियों को लापरवाही बरतने को लेकर सस्पेंड कर दिया है. CAAN के प्रवक्ता जगन्नाथ निरौला ने कहा कि शुक्रवार सुबह नेपाल एयरलाइंस का एयरबस ए-320 एयरक्राफ्ट कुआलालंपुर से काठमांडू आ रहा था. वहीं एयर इंडिया का विमान नेपाल आ रहा था. ये दोनों विमान आपस में लगभग टकराने ही वाले थे.
आसपास उड़ रहे थे विमान
निरौला ने कहा, एयर इंडिया का विमान 19000 फीट की ऊंचाई से नीचे आ रहा था. जबकि उसी जगह पर 15000 फीट की ऊंचाई पर नेपाल का विमान उड़ान भर रहा था. प्रवक्ता ने बताया कि जब रडार पर यह नजर आया कि दो विमान एक-दूसरे के करीब हैं तो नेपाल एयरलाइंस का एयरक्राफ्ट 7000 फीट की ऊंचाई पर चला गया. मामले की जांच के लिए सिविल एविएशन अथॉरिटी ने तीन सदस्यों की एक जांच समिति का गठन किया है. CAAN ने तीन अफसरों को सस्पेंड कर दिया है, जो इस घटना के वक्त कंट्रोल रूम के इंचार्ज थे. फिलहाल एयर इंडिया की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया है.
बता दें कि 15 जनवरी को नेपाल के पोखरा में येती एयरलाइंस का विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया था. इसमें 72 लोगों की मौत हो गई थी. काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाला येती एयरलाइंस का एक एटीआर-72 विमान 15 जनवरी को सुबह 10.30 बजे नयागांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान में सवार सभी 72 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 68 यात्री और चालक दल के 4 सदस्य शामिल थे.