स्वर कोकिला लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि पर संगीतमय संध्या 5 फरवरी को टैगोर थियेटर मेंकार्यक्रम में बॉलीवुड एक्टर रंजीत होंगे सेलिब्रेटी गेस्ट
रागा न्यूज़, चंड़ीगढ़।भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें समर्पित एक म्यूजिक इवनिंग ‘अलाइव फॉरएवर लता मंगेशकर’ का आयोजन 5 फरवरी को टैगोर थिएटर में किया जा रहा है।
समय रहेगा सांय साढ़े पांच बजे से।यह कार्यक्रम म्यूजिकल वेव्स द्वारा रोटरी चण्डीगढ़ मिडटाउन व पैथीओज़ वेलफेयर लीग के सहयोग से किया जा रहा है जिसमें सेलिब्रिटी गेस्ट बॉलीवुड एक्टर रंजीत होंगे जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर पंजाब के मुख्यमंत्री के स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेट्री रवि भगत, आईएएस, पधारेंगे। कार्यक्रम में पंजाब, हरियाणा व चण्डीगढ़ से लगभग 15 गायक-गायिकाएं अपनी प्रस्तुतियां देंगे।जानकारी देते हुए रोटरी क्लब मिडटाउन की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता सलिल बाली व म्यूज़िकल वेव्स की ओर से परम चंदेल, राजेश उल्फत व विकास सिंगला ने जानकारी देते हुए
बताया कि इस मौके पर हरियाणा के स्पेशल सेक्रेट्री पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) जगदीप ढांडा, ऑर्गेनिक शेयरिंग फाउंडेशन के संस्थापक राहुल महाजन, पीजीडी रोटेरियन मनमोहन सिंह व पीजीडी रोटेरियन अजय मदान, लॉयंस डिस्ट्रिक्ट 321डी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन ललित बहल, रोटेरियन सुरजीत सिंह मान, अनामीप एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन रोटेरियन आमीप सिन्हा, पीजीआई नर्सेज वेलफेयर एसोसिएशन की प्रधान मंजनीक, डिप्टी रजिस्ट्रार, एडमिनिस्ट्रेशन, हेल्थ एजुकेशन, संदीप ऋषि, सुंदर ज्वेलर्स के एमडी महेंद्र खुराना व नॉर्थ जोन फिल्म एंड टीवी एसोसिएशन के महासचिव दिनेश टुंडवाल गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे।
उन्होंने बताया कि म्यूजिक कोऑर्डिनेटर सुरेश नायक रहेंगे।कार्यक्रम में भाग लेने वाले मुख्य गायक-गायिकाओं में परम चंदेल, बृजेश आहूजा, तरुण चंदेल, राजेश उल्फत, विकास सिंगला, दीपक गर्ग, अभिजीत, रानी सुमन, सुनीता शैजल, कोमल भारद्वाज, गुरी कौर, वैशाली, रूत्वी सिंह, डॉ. स्वार्ती, डॉ. प्रदीप भारद्वाज व डॉ. मावी शामिल रहेंगे।