स्वच्छता को दैनिक जीवन में अपनाने तथा विधार्थियों को देशभक्ति एवम् पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा देने के उद्देश्य से जीरकपुर के ढकोली क्षेत्र में जागरूकता रैली, सफाई अभियान एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ढकोली, लोकहित सेवा समिति तथा रघुनंदन जीव रक्षा दल, नगर परिषद् जीरकपुर, सरकारी प्राइमरी स्कूल ढकोला तथा गोल्डन हस्पताल ढकोली के संयुक्त तत्वावधान में आज बरसात के बावजूद भारत देश को हरित क्रांति में अग्रणी बनाने, प्लास्टिक मुक्त बनाने, स्वच्छता को दैनिक जीवन में अपनाने तथा विधार्थियों को देशभक्ति एवम् पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा देने के उद्देश्य से जीरकपुर के ढकोली क्षेत्र में जागरूकता रैली, सफाई अभियान एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस रैली में सरकारी प्राइमरी स्कूल ढकोला गांव के मेधावी छात्रों, अध्यापकों, अध्यापिकाओं ने बड़ी संख्या में भाग लेने के अतिरिक्त समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, नगर परिषद् जीरकपुर के सफाई कर्मचारियों, गोल्डन हस्पताल के एंबुलेंस कर्मचारियों ने स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, प्लास्टिक हटाओ, देश बचाओ तथा पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ आदि नारे लगाते हुए ढकोली क्षेत्र के वार्ड 13 तथा 14 के नागरिकों को सन्देश दिया। रैली को नगर परिषद् जीरकपुर के सैनेट्री इंस्पेक्टर रामगोपाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली ढकोला गांव के सरकारी स्कूल से शुरू होकर गुरुद्वारा बाओली साहब, हर्मिटेज प्लाजा, शालीमार एनक्लेव, कामधेनु सोसायटी, हिम्मतगढ होते हुए स्कूल में समाप्त हुई, जहां पौधारोपण किया गया। रास्ते में पड़े प्लास्टिक के लिफाफे, कूड़ा करकट, गंदगी के ढेरों के सफाई के अलावा सड़कों पर गटर की सफाई अभियान चलाया गया। उरवा अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा, लोकहित सेवा समिति अध्यक्ष सतीश भारद्वाज, रघुनंदन जीव रक्षा दल अध्यक्ष हंसराज शर्मा एवम् महासचिव विनोद शर्मा, नगर परिषद् से रामगोपाल, मनमंदर सिंह, सरकारी प्राइमरी स्कूल से डिंपल शर्मा, समीना कंबोज, कशीश अनेजा, प्रदीप कौर, शालीमार सोसायटी प्रधान डॉक्टर अजय यादव, गुरुनानक नगर प्रधान सतीश शर्मा, न्यू जेनरेशन सोसायटी से नरेंद्र नागपाल, गुलमोहर ट्रेंड्स से रमेश धीमान, वेलिंगटन एस्टेट से डॉक्टर लाभ सिंह एवं सुधीर ढींगरा, पाइन होम्स से विनोद झांब सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने सामाजिक जागरूकता रैली को कामयाब बनाने में सराहनीय योगदान दिया। इस मौके पर समाजसेवी नरेंद्र नागपाल की ओर से स्कूली बच्चों तथा आगंतुक मेहमानों हेतु जलपान की व्यवस्था की गई थी।